ETV Bharat / state

बंदूक तानकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बदमाशों ने की लूट, आरोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस खंगाल रही CCTV - Loot Cases In Jhalawar - LOOT CASES IN JHALAWAR

Miscreants looted, झालावाड़ में बंदूक की नोंक पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Miscreants looted
फाइल फोटो : दांगीपुरा थाना (ETV BHARAT Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 2:05 PM IST

झालावाड़. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बदमाश कभी राह चलती महिलाओं, मंदिर के दान पात्र तो कभी सुने घर को निशाना बना रहे हैं. ताजा वाकया जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां मंगलवार देर रात को दो बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर बंदूक तानकर उससे करीब एक लाख रुपए लूट लिए. वहीं, वारदात के बाद चारों बदमाश मौका से फरार हो गए. हालांकि, इस दौरान फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने उनका कुछ देर तक पीछा किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. इधर, पीड़ित की शिकायत पर दांगीपुरा थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले में दांगीपुरा थाना प्रभारी सत्यनारायण गोचर ने बताया कि रायपुर निवासी नरेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि वो एक निजी फाइनेंस कंपनी में लोन देने का काम करता है. मंगलवार रात को वो दांगीपुरा थाना क्षेत्र के आसपास लगे गांव से लोगों से लोन की किस्त लेकर घर लौट रहा था, तभी गुवाड़ी गांव के समीप पुलिया के पास दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक को रुकवाया और फिर बंदूक तान कर उससे पैसे लूट लिए.

इसे भी पढ़ें - महंगे शौक ओर नशे की लत में लूट की वारदात को देते अंजाम, 8 गिरफ्तार - Loot Cases In Didwana

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसके बैग में किस्त के कलेक्ट किए करीब 1 लाख रुपए, मोबाइल फोन और टेबलेट मौजूद था, जिसे बदमाशों ने लूट लिया और वहां से फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, फिलहाल पुलिस रोड पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त हो सके.

झालावाड़. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बदमाश कभी राह चलती महिलाओं, मंदिर के दान पात्र तो कभी सुने घर को निशाना बना रहे हैं. ताजा वाकया जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां मंगलवार देर रात को दो बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर बंदूक तानकर उससे करीब एक लाख रुपए लूट लिए. वहीं, वारदात के बाद चारों बदमाश मौका से फरार हो गए. हालांकि, इस दौरान फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने उनका कुछ देर तक पीछा किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. इधर, पीड़ित की शिकायत पर दांगीपुरा थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले में दांगीपुरा थाना प्रभारी सत्यनारायण गोचर ने बताया कि रायपुर निवासी नरेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि वो एक निजी फाइनेंस कंपनी में लोन देने का काम करता है. मंगलवार रात को वो दांगीपुरा थाना क्षेत्र के आसपास लगे गांव से लोगों से लोन की किस्त लेकर घर लौट रहा था, तभी गुवाड़ी गांव के समीप पुलिया के पास दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक को रुकवाया और फिर बंदूक तान कर उससे पैसे लूट लिए.

इसे भी पढ़ें - महंगे शौक ओर नशे की लत में लूट की वारदात को देते अंजाम, 8 गिरफ्तार - Loot Cases In Didwana

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसके बैग में किस्त के कलेक्ट किए करीब 1 लाख रुपए, मोबाइल फोन और टेबलेट मौजूद था, जिसे बदमाशों ने लूट लिया और वहां से फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, फिलहाल पुलिस रोड पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.