ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला - Murder in Jhalawar - MURDER IN JHALAWAR

झालावाड़ में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर एक शख्स की हत्या कर दी. मृतक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

युवक की हत्या
युवक की हत्या (फोटो ईटीवी भारत झालावाड़)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 1:12 PM IST

झालावाड़. जिले में मनोहरथाना क्षेत्र के मेडीवाला पुरा इलाके में शनिवार रात पुरानी रंजिश के चलते दो बाइक सवार चार बदमाशों ने एक युवक की लाठी डंडों से हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी. इस जानलेवा हमले में मृतक के साथ मौजूद उसका साथी राम सिंह भी घायल हो गया. मामले में जानकारी देते हुए मनोहरथाना थाना प्रभारी अमरनाथ योगी ने बताया की मृतक धीरज तथा उसका साथी रामसिंह शनिवार को बाइक से मनोहरथाना गए हुए थे.

रात को वापस अपने गांव सालियाखेड़ा लौट रहे थे इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बाद में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के साथी राम सिंह का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मृतक धीरज के पिता श्रीलाल ने कानवा निवासी प्रकाश सहित कुल चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें: धौलपुर बजरी माफियाओं का तांडव, ट्रैक्टर ने 7 साल की मासूम बच्ची को रौंदा, दो बाइक को भी मारी टक्कर - Tractor Crushed Girl

पुलिस फिलहाल पूरे मामले में अनुसंधान में जुटी है. थाना प्रभारी अमरनाथ योगी ने बताया कि मृतक तथा आरोपी परिवार के बीच किसी महिला को लेकर न्यायालय में केस पेंडिंग है. संभवत: इसी के चलते पूरी वारदात का अंजाम दिया गया. इधर मृतक धीरज के साथी राम सिंह ने बताया कि शनिवार रात प्रकाश तथा उसके साथी बाइक पर सवार होकर आए और उनकी बाइक को रास्ते में रोककर उन पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बदमाशों ने घेरकर धीरज के सिर पर लाठियां से वार किए और मौके से फरार हो गए. बाद में आसपास मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को झालावाड़ जिला अस्पताल लेकर आई. फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.

झालावाड़. जिले में मनोहरथाना क्षेत्र के मेडीवाला पुरा इलाके में शनिवार रात पुरानी रंजिश के चलते दो बाइक सवार चार बदमाशों ने एक युवक की लाठी डंडों से हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी. इस जानलेवा हमले में मृतक के साथ मौजूद उसका साथी राम सिंह भी घायल हो गया. मामले में जानकारी देते हुए मनोहरथाना थाना प्रभारी अमरनाथ योगी ने बताया की मृतक धीरज तथा उसका साथी रामसिंह शनिवार को बाइक से मनोहरथाना गए हुए थे.

रात को वापस अपने गांव सालियाखेड़ा लौट रहे थे इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बाद में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के साथी राम सिंह का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मृतक धीरज के पिता श्रीलाल ने कानवा निवासी प्रकाश सहित कुल चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें: धौलपुर बजरी माफियाओं का तांडव, ट्रैक्टर ने 7 साल की मासूम बच्ची को रौंदा, दो बाइक को भी मारी टक्कर - Tractor Crushed Girl

पुलिस फिलहाल पूरे मामले में अनुसंधान में जुटी है. थाना प्रभारी अमरनाथ योगी ने बताया कि मृतक तथा आरोपी परिवार के बीच किसी महिला को लेकर न्यायालय में केस पेंडिंग है. संभवत: इसी के चलते पूरी वारदात का अंजाम दिया गया. इधर मृतक धीरज के साथी राम सिंह ने बताया कि शनिवार रात प्रकाश तथा उसके साथी बाइक पर सवार होकर आए और उनकी बाइक को रास्ते में रोककर उन पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बदमाशों ने घेरकर धीरज के सिर पर लाठियां से वार किए और मौके से फरार हो गए. बाद में आसपास मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को झालावाड़ जिला अस्पताल लेकर आई. फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.