ETV Bharat / state

बदमाशों ने दूधिया को मारी गोली, नाजुक हालत में आगरा किया रेफर - दूधिया को मारी गोली

धौलपुर जिले में गुरुवार को बदमाशों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. पीड़ित के कमर और पीठ में गोली लगी है, चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया है.

Miscreants fired,  Miscreants fired in Dholpur
बदमाशों ने दूधिया को मारी गोली.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 5:02 PM IST

धौलपुर. जिले के दिहोली गांव में गुरुवार को दूध के प्लांट पर दूध डालकर वापस लौट रहे बाइक सवार दूधिया को पुरानी रंजीश में आरोपियों ने गोली मार दी. आरोपी कमर एवं पीठ में तीन गोली मारकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी शहर आगरा रेफर कर दिया है. एसपी की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे कोतवाली पुलिस थाने के थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने घायल के पर्चा बयान लिए हैं.

थाना प्रभारी ने बताया घायल की नाजुक स्थिति होने की वजह से जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर किया था, लेकिन घायल की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन नजदीकी उत्तर प्रदेश के शहर आगरा उपचार कराने ले गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया घटना से स्थानीय दिहोली थाना पुलिस को अवगत करा दिया है. दिहोली थाना पुलिस की ओर से इलाके में नाकाबंदी कराई गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने हाथ में मारी गोली

वहीं, घायल 40 बर्षीय विशंभर पुत्र गयाराम लोधा निवासी दिहोली ने बताया गुरुवार को दोपहर दिहोली गांव स्थित दूध के प्लांट पर बाइक से दूध डालने गया था. वापस लौटते समय बाइक सवार अजय एवं विष्णु भगत ने घात लगाकर कट्टे से गोलियां दाग दी. फायरिंग में कमर और पीठ में गोलियां लगने से विसंभर गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की आवाज पर दूध के प्लांट एवं आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन हमलावर उसे पूर्व ही फरार हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी. इस पर परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. इस पर कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव अस्पताल पहुंचे और घायल के पर्चा बयान लिया.

पढ़ेंः जी क्लब फायरिंग मामले में वांछित लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अभय सिंह राठौड़ गिरफ्तार

पुरानी रंजिश का बताया जा रहा मामलाः घायल विशंभर एवं हमलावरों में पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. पूर्व में भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है. घटना को लेकर दिहोली थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इलाके में नाकाबंदी कराई है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

धौलपुर. जिले के दिहोली गांव में गुरुवार को दूध के प्लांट पर दूध डालकर वापस लौट रहे बाइक सवार दूधिया को पुरानी रंजीश में आरोपियों ने गोली मार दी. आरोपी कमर एवं पीठ में तीन गोली मारकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी शहर आगरा रेफर कर दिया है. एसपी की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे कोतवाली पुलिस थाने के थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने घायल के पर्चा बयान लिए हैं.

थाना प्रभारी ने बताया घायल की नाजुक स्थिति होने की वजह से जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर किया था, लेकिन घायल की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन नजदीकी उत्तर प्रदेश के शहर आगरा उपचार कराने ले गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया घटना से स्थानीय दिहोली थाना पुलिस को अवगत करा दिया है. दिहोली थाना पुलिस की ओर से इलाके में नाकाबंदी कराई गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने हाथ में मारी गोली

वहीं, घायल 40 बर्षीय विशंभर पुत्र गयाराम लोधा निवासी दिहोली ने बताया गुरुवार को दोपहर दिहोली गांव स्थित दूध के प्लांट पर बाइक से दूध डालने गया था. वापस लौटते समय बाइक सवार अजय एवं विष्णु भगत ने घात लगाकर कट्टे से गोलियां दाग दी. फायरिंग में कमर और पीठ में गोलियां लगने से विसंभर गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की आवाज पर दूध के प्लांट एवं आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन हमलावर उसे पूर्व ही फरार हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी. इस पर परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. इस पर कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव अस्पताल पहुंचे और घायल के पर्चा बयान लिया.

पढ़ेंः जी क्लब फायरिंग मामले में वांछित लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अभय सिंह राठौड़ गिरफ्तार

पुरानी रंजिश का बताया जा रहा मामलाः घायल विशंभर एवं हमलावरों में पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. पूर्व में भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है. घटना को लेकर दिहोली थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इलाके में नाकाबंदी कराई है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.