जींद: जुलाना कस्बे के मेन बाजार स्थित बजरंग मेडिकल शॉप के मालिक से बदमाशों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. पहले तो दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में आग लगा दी और उसके बाद दुकान के कांउटर पर एक धमकी भरा पत्र, पेन और मोबाइल छोड़ कर फरार हो गए. पत्र में दुकान मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है.
केमिस्ट शॉप के मालिक बजरंग ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 10 बजे दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. दुकान में मौजूद सभी लोग काम पर लगे हुए थे. दोनों बदमाशों ने काउंटर के नीचे ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर मौके से फरार हो गए. आग लगी देख आस-पास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाया. बदमाश दुकान में एक डायरी, फोन और पेन छोड़कर भागे.
डायरी में एक करोड़ रुपये की रंगदारी देने की धमकी लिखी हुई है. दिनदहाड़े आग लगाने की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद दुकानदार हुए एकजुट हो गये और पूरे बाजार को बंद करवा दिया. व्यापारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है.
जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फोन, डायरी और पेन को कब्जे में ले लिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्राले की टक्कर में बस चालक की मौत, 27 घायल
ये भी पढ़ें- कंपनी में निवेश के नाम पर 70 लाख रुपये की ठगी, दो पर केस दर्ज