दुर्ग भिलाई: भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में पुराने रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने जमकर बवाल किया है. वहीं बीच बचाव करने आए मनीष ठाकुर नाम के युवक पर तलवार से हमला कर दिया , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल मनीष को रायपुर एम्स रेफर किया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. फिलहाल, शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुरानी रंजिश के चलते करने आए थे मारपीट: जानकारी के मुताबिक, नेवई पुलिस थाना में प्रार्थी विशाल साहू ने शिकायत दर्ज कराया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी हर्ष साहू और उसके साथी पुराने रंजिश के चलते हाथों में तलवार-चाकू लेकर घर के बाहर गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान विशाल साहू मौका देख घर के अंदर चला गया. इसके बावजूद हर्ष साहू और उसके दोस्त घर के सामने तलवार लहराते हुए बाहर आने का दबाव बनाते रहे. जब वह बाहर नहीं आया तो आरोपी जबरन घर के अंदर घुस आए. जिससे विशाल ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इस दौरान बीच बचाव कर रहे पड़ोसी मनीष पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए.
"हर्ष साहू और उनके साथियों ने बीच बचाव करने वाले मनीष ठाकुर पर धारदार हथियारों से हमला किया. शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जी रही है. घायल की हालत स्थिति अभी थोड़ी क्रिटिकल है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिकल वह ठीक हो जाएगा." - सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई
हमले में घायल मनीष की हालत गंभीर: बदमाशों के हमले के घायल मनीष लहूलुहान हो गया, जिसे फौरन दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन गंभीर चोट की वजह से उसे प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर एम्स रेफर किया गया है. फिलहाल, मनीष जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार: घायल मनीष ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है. इस केस में नेवई थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी हर्ष साहू, आकाश ठाकुर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी मारपीटमें शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
दुर्ग पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपियों का जुलूस निकाला है. ताकि लोगों के बीच यह संदेश जाए कि पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इस तरह के लोगों को यह संदेश देने का काम भी किया कि अगर कोई कानून अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई होती रहेगी. जुलूस के दौरान आरोपी पूरे रास्ते यह कहते दिखे कि वह इस तरह की गलती दोबारा नहीं करेंगे.