मिर्जापुर: अनुप्रिया पटेल लोकसभा चुनाव 2024 में मिर्जापुर लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतर गई हैं. अनुप्रिया पटेल करोड़ों रुपये की मालकिन हैं. उनके पति के पास भी करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति है. अनुप्रिया पटेल मोदी की दोनों सरकार में राज्य मंत्री रहीं लेकिन, खुद के पास कोई कार नहीं है. साथ ही 18 लाख रुपये का कर्ज भी है.
मिर्जापुर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन से अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल हैट्रिक लगाने के लिए तीसरी बार लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं. उन्होंने नामांकन करने के दौरान दिए गए शपथ पत्र में 69 लाख 57 हजार 862 रुपये की चल संपत्ति और एक करोड़ 78 लाख रुपये की अचल संपत्ति के साथ 18 लाख रुपये का कर्ज भी दिखाया है.
अनुप्रिया पटेल के पति यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के पास भी करोड़ों रुपये के चल-अचल संपत्ति हैं. दो बार की सांसद और मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनने के बाद भी अनुप्रिया पटेल के पास खुद की कार नहीं है.
लोकसभा चुनाव के नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, अनुप्रिया पटेल के पास 60 हजार रुपये नगद हैं. बैंक खाते में तीन लाख 362 रुपये जमा होने के साथ सहारा गोल्ड में 40 हजार रुपये का इन्वेस्ट किया गया है. 150 ग्राम सोने के ज्वेलरी भी है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है.
साथ ही तीन अलग-अलग शिक्षण संस्थान की फाउंडर मेंबर है. उनकी कुल चल संपत्ति 69 लाख 57 हजार 862 रुपये है. लोकसभा चुनाव के नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार अनुप्रिया पटेल के पास दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों में बेशकीमती जमीन है. जिसकी कीमत एक करोड़ 78 लाख रुपये है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के ऊपर 18 लाख 5 हजार रुपये का कर्ज है. वहीं अनुप्रिया पटेल के पति कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी करोड़ों के मालिक हैं. इनके पास 50 हजार नकद और बैंक खाते में दो लाख 73 हजार 892 रुपये जमा हैं.
आशीष पटेल के पास भी 50 ग्राम सोने की ज्वेलरी है, जिसकी कीमत तीन लाख 60 हजार रुपये है. आशीष पटेल के नाम अचल संपत्ति में 24 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत 58 लाख रुपये है. कुल चल संपत्ति एक करोड़ 16 लाख 83 हजार 892 रुपये है.
ये भी पढ़ेंः टिकट कटने से नाराज BJP सांसद रमेश बिंद होंगे सपाई; क्या मिर्जापुर सीट पर बिगाड़ेंगे अनुप्रिया पटेल का गणित?