बूंदी. जिले के नमाना थाना क्षेत्र के एक गांव में दोस्त की गर्लफ्रेंड को छोड़ने आए नाबालिग छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों ने छात्र को पकड़ लिया और बबूल के पेड़ से बांधकर उसकी डंडों से जमकर पिटाई की. इस पिटाई में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नमाना थाना अधिकारी धर्माराम ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 11वीं कक्षा का छात्र पास के गांव में रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव में छोड़ने आया था, जहां लड़की के परिजनों को गलतफहमी हो गई. उन्होंने लड़कों की पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि छात्र को पुलिस थाने लेकर आए थी, जहां उसका मेडिकल कराया था. हालांकि, उसमें किसी प्रकार की गंभीर चोट आने की बात सामने नहीं आई. इसके बाद छात्र को परिजनों को सौप दिया गया. छात्र के परिजनों ने थाने में कोई रिपोर्ट भी नहीं दी है. उन्होंने छात्र के बबूल के पेड़ से बांधकर पिटाई की बात से इनकार किया है.
इसे भी पढ़ें - जोधपुर में फिर आया तीन तलाक का मामला, पत्नी पहुंची थाने, मुकदमा दर्ज
वहीं, छात्र के परिजनों का आरोप है कि छात्रा के परिवार वालों ने उनके नाबालिग बच्चे को बबूल के पेड़ से बांधकर पिटाई की है, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालाकि, छात्र के परिजनों की ओर से अभी तक थाने में इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. साथ ही बताया गया कि फिलहाल जख्मी छात्र का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.