नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में आपराधिक वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब इलाके के एच ब्लॉक में एक नाबालिग की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक नाबालिग किसी काम से घर से निकला था. इसी बीच पार्क के पास कुछ अज्ञात बदमाशों में उसपर हमला कर दिया. इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए.
आशंका है कि अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया हो. इस वारदात के बाद नाबालिग मनीष वहीं पर गिर गया. फिर आसपास के लोगों ने नाबालिग को नजदीकी हस्पताल बाबू जगजीवन राम में इलाज के लिए भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जहांगीरपुरी इलाके के एच ब्लॉक में पार्क के पास पिछले कुछ दिनों से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बैठे रहते हैं और आते-जाते लोगों के साथ लूटपाट जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. बावजूद इसके पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
फिलहाल मनीष के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अभी तक मनीष के परिजन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार उनके बच्चे की गलती क्या थी, जो उसे चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं, अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में ज्वेलरी व्यापारी पर बदमाशों ने चलाई गोली, नगदी और जेवरात लूटकर फरार