बलरामपुर : जिले के देहात थाना क्षेत्र में किशोरी की गला रेतकर हत्या के मामले में नाराज परिजनों ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रख कर प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी की हत्यारोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए. इसके साथ ही परिजनों ने कहा कि हत्यारोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म को भी अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया.
बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को 8वीं की नाबालिग छात्रा साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी. तभी 19 वर्षीय धर्मपाल चौहान ने एकतरफा प्यार में छात्रा को रोक लिया और उसका गला चाकू से रेत दिया. बताते हैं कि आरोप धर्मपाल छात्रा का शव कंधे पर लेकर अपने घर ले जा रहा था, तभी लोगों की नजर उस पर पड़ी और शोर मचा दिया. कुछ ही देर में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की गई. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. छात्रा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी पहले ही मौत हो गई थी. बताया जा रहा है हत्यारोपी युवक चार दिन पहले ही पंजाब के अमृतसर से चाकू लेकर आया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने रविवार को बताया कि हत्यारोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट में उसका मुकदमा चलाया जाएगा ताकि जल्द से जल्द अपराधी को सजा दिखाई जा सके.
दूसरी तरफ छात्रा की हत्या के विरोध में रविवार को परिजनों और ग्रामीणों ने छात्रा का शव सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राज मार्ग जाम कर दिया. हत्यारोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग करने लगे. मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि हत्यारे ने पहले उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. करीब 3 घंटे चले विरोध प्रदर्शन अधिकारियों के मान मनौवल के बाद समाप्त किया गया. इसके बाद छात्रा के शव का अंतिम संस्कार किया गया.