ETV Bharat / state

स्वरूप नगर के सुशांत बिहार में नाबालिग लड़के की चाकू गोदकर हत्या, फरार हत्यारोपी की खोज में जुटी पुलिस - minor boy stabbed to death - MINOR BOY STABBED TO DEATH

minor boy stabbed to death in Swaroop Nagar: दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के सुशांत बिहार में नाबालिग लड़के की चाकू गोदकर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. नाबालिग अपने घर से जिम जाने की बात बोलकर निकला था, लेकिन बाद में खेतों में वो खून से लथपथ गिरा मिला. जिसे अस्पताल में भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सुशांत बिहार में नाबालिग लड़के की चाकू गोदकर हत्या
सुशांत बिहार में नाबालिग लड़के की चाकू गोदकर हत्या (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 8:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के सुशांत बिहार में अज्ञात बदमाशों ने एक नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बदमाशों ने सुनसान जगह पर खेतों में युवक को ले जाकर चाकू से कई बार वार किया और फिर मौके से फरार हो गए. अब स्वरूप नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के सुशांत विहार में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है.

चाकूबाजी व झपटमारी की वारदातें तो यहां आम बात थी ही लेकिन अब हत्या जैसी वारदात को भी बदमाश अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के सुशांत विहार इलाके का है. जहां 16 साल का नाबालिग घर से जिम जाने के लिए कह कर निकाला था, लेकिन वह वापस नहीं आया. काफी देर बाद परिवार को जानकारी मिली कि उसको कुछ लड़कों ने चाकू मार दिया है.

आनन- फानन में परिवार मौके पर पहुंचा जहां लहूलुहान हालात में नाबालिग को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वारदात सुशांत विहार इलाके के सुनसान जगह पर खेतों में हुई. बदमाश 5 से 6 की संख्या में थे, जिन्होंने नाबालिग पर करीब 5 बार चाकू से हमला किया. शरीर पर चाकू के तेज वार की वजह से नाबालिग लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा और ज्यादा खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : 6 शातिर लुटेरों को थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग की मौत के बाद उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. 16 साल का नाबालिग जो हर रोज की तरह जिम के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं आया. बताया जा रहा है परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है. नाबालिग के पिता इसी इलाके में दवाई की एक दुकान चलाते हैं. घर और दुकान दोनों ही नजदीक है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके किसी से कोई आपसे रंजिश नहीं है. इसलिए इस हत्या के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पायी है. फिलहाल स्वरूप नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: नाबालिग से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, पुलिस जांच जारी

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के सुशांत बिहार में अज्ञात बदमाशों ने एक नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बदमाशों ने सुनसान जगह पर खेतों में युवक को ले जाकर चाकू से कई बार वार किया और फिर मौके से फरार हो गए. अब स्वरूप नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के सुशांत विहार में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है.

चाकूबाजी व झपटमारी की वारदातें तो यहां आम बात थी ही लेकिन अब हत्या जैसी वारदात को भी बदमाश अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के सुशांत विहार इलाके का है. जहां 16 साल का नाबालिग घर से जिम जाने के लिए कह कर निकाला था, लेकिन वह वापस नहीं आया. काफी देर बाद परिवार को जानकारी मिली कि उसको कुछ लड़कों ने चाकू मार दिया है.

आनन- फानन में परिवार मौके पर पहुंचा जहां लहूलुहान हालात में नाबालिग को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वारदात सुशांत विहार इलाके के सुनसान जगह पर खेतों में हुई. बदमाश 5 से 6 की संख्या में थे, जिन्होंने नाबालिग पर करीब 5 बार चाकू से हमला किया. शरीर पर चाकू के तेज वार की वजह से नाबालिग लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा और ज्यादा खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : 6 शातिर लुटेरों को थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग की मौत के बाद उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. 16 साल का नाबालिग जो हर रोज की तरह जिम के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं आया. बताया जा रहा है परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है. नाबालिग के पिता इसी इलाके में दवाई की एक दुकान चलाते हैं. घर और दुकान दोनों ही नजदीक है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके किसी से कोई आपसे रंजिश नहीं है. इसलिए इस हत्या के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पायी है. फिलहाल स्वरूप नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: नाबालिग से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, पुलिस जांच जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.