ETV Bharat / state

पत्रकारों पर भड़के स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, सबूत नहीं देने पर मुकदमा की चेतावनी

मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्रकार पर अपना गुस्सा निकाला है.मंत्री ने सवाल के जवाब में सबूत मांगे और नहीं देने पर एक्शन की बात की

Minister Shyambihari Jaiswal angry at journalists
पत्रकारों पर भड़के स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

बलौदाबाजार भाटापारा : बलौदाबाजार में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के सवाल पर भड़क गए. श्यामबिहारी ने पत्रकार पर मानहानि करने तक की बात कह दी. आपको बता दें कि पिछली बार जब स्वास्थ्य मंत्री 15 अगस्त के दिन जिले के दौरे पर थे तब उन्होंने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की बात कही थी.इसे लेकर ही स्वास्थ्यमंत्री से सवाल पूछा गया था.

पत्रकार पर निकाला गुस्सा : राज्योत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल पत्रकार के सवाल पर नाराज हो गए.श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उससे सबूत मांगे और सबूत नहीं होने पर मानहानि का मुकदमा करने तक की धमकी दे दी.

पत्रकारों पर भड़के स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या था पत्रकार का सवाल ? : पत्रकार ने स्वास्थ्यमंत्री से पूछा कि अब तक प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.पत्रकार के मुताबिक झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के बजाए अधिकारी उनसे ही वसूली कर रहे हैं.जिसके कारण उनका धंधा फल फूल रहा है. पत्रकार के इस सवाल पर स्वास्थ्यमंत्री भड़क गए उन्होंने आरोपों को लेकर पत्रकार से सबूत मांग लिए.

ऐसी कोई बात नहीं है.अगर आपके पास सबूत हैं तो बताए हम अनावश्यक किसी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते यदि उसके खिलाफ सबूत ना हो.किसी भी आयुर्वेदिक डॉक्टर को हम झोलाछाप नहीं कह सकते है.यदि गलत इलाज होता है और किसी की मौत होती है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे. ऐसे किसी के ऊपर हम कार्रवाई नहीं कर सकते कोई सबूत है तो दीजिए,चार हजार वसूले जाने का सबूत दीजिए हम अधिकारी के ऊपर कार्रवाई करेंगे,नहीं तो आपके ऊपर भी कार्रवाई करेंगे- श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

आपको बता दें कि मंत्री के इस व्यवहार की अब पत्रकार संगठन आलोचना कर रहे हैं. राज्य में गलत इलाज से कई लोगों की जान जा रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं करता.वहीं जब जिम्मेदारों से सवाल किए जाते हैं तो उल्टा पत्रकारों को ही कोर्ट में खड़ा करने की बात कही जाती है.

मैथिली ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ और मिथिला में गहरा नाता, सफलता के लिए युवा पीढ़ी आलस्य छोड़कर मेहनत में जुटे
राज्योत्सव हर साल मनाते हैं लेकिन इसे मनाने का मतलब क्या है ?
एक देश एक चुनाव की परिकल्पना छत्तीसगढ़ में होगी साकार, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ: बृजमोहन अग्रवाल

बलौदाबाजार भाटापारा : बलौदाबाजार में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के सवाल पर भड़क गए. श्यामबिहारी ने पत्रकार पर मानहानि करने तक की बात कह दी. आपको बता दें कि पिछली बार जब स्वास्थ्य मंत्री 15 अगस्त के दिन जिले के दौरे पर थे तब उन्होंने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की बात कही थी.इसे लेकर ही स्वास्थ्यमंत्री से सवाल पूछा गया था.

पत्रकार पर निकाला गुस्सा : राज्योत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल पत्रकार के सवाल पर नाराज हो गए.श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उससे सबूत मांगे और सबूत नहीं होने पर मानहानि का मुकदमा करने तक की धमकी दे दी.

पत्रकारों पर भड़के स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या था पत्रकार का सवाल ? : पत्रकार ने स्वास्थ्यमंत्री से पूछा कि अब तक प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.पत्रकार के मुताबिक झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के बजाए अधिकारी उनसे ही वसूली कर रहे हैं.जिसके कारण उनका धंधा फल फूल रहा है. पत्रकार के इस सवाल पर स्वास्थ्यमंत्री भड़क गए उन्होंने आरोपों को लेकर पत्रकार से सबूत मांग लिए.

ऐसी कोई बात नहीं है.अगर आपके पास सबूत हैं तो बताए हम अनावश्यक किसी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते यदि उसके खिलाफ सबूत ना हो.किसी भी आयुर्वेदिक डॉक्टर को हम झोलाछाप नहीं कह सकते है.यदि गलत इलाज होता है और किसी की मौत होती है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे. ऐसे किसी के ऊपर हम कार्रवाई नहीं कर सकते कोई सबूत है तो दीजिए,चार हजार वसूले जाने का सबूत दीजिए हम अधिकारी के ऊपर कार्रवाई करेंगे,नहीं तो आपके ऊपर भी कार्रवाई करेंगे- श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

आपको बता दें कि मंत्री के इस व्यवहार की अब पत्रकार संगठन आलोचना कर रहे हैं. राज्य में गलत इलाज से कई लोगों की जान जा रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं करता.वहीं जब जिम्मेदारों से सवाल किए जाते हैं तो उल्टा पत्रकारों को ही कोर्ट में खड़ा करने की बात कही जाती है.

मैथिली ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ और मिथिला में गहरा नाता, सफलता के लिए युवा पीढ़ी आलस्य छोड़कर मेहनत में जुटे
राज्योत्सव हर साल मनाते हैं लेकिन इसे मनाने का मतलब क्या है ?
एक देश एक चुनाव की परिकल्पना छत्तीसगढ़ में होगी साकार, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ: बृजमोहन अग्रवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.