ETV Bharat / state

मंत्री केदार कश्यप ने दीपक बैज से मांगा इस्तीफा, कांग्रेस ने कहा- पहले मोदीजी से मांगें इस्तीफा - resignation from Deepak Baij - RESIGNATION FROM DEEPAK BAIJ

छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने दीपक बैज से इस्तीफा मांगा. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले मोदीजी से केदार कश्यप को इस्तीफा मांगना चाहिए.

Minister Kedar Kashyap demanded resignation from Deepak Baij
मंत्री केदार कश्यप ने दीपक बैज से मांगा इस्तीफा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 24, 2024, 8:32 PM IST

केदार कश्यप ने दीपक बैज से मांगा इस्तीफा (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत में लोकसभा चुनाव में जीत हार को लेकर दोनों प्रमुख पार्टी एक दूसरे पर प्रहार कर रही है. इस बीच कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा कर रही है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार को लेकर इस्तीफा देने की बात कही है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने मोदी जी से इस्तीफा मांगने की बात कह डाली है.

दीपक बैज से इस्तीफे की मांग: दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की चर्चा जोरों पर है. जहां एक ओर कांग्रेस चुनाव में हार को लेकर समीक्षा करने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से इस्तीफे की मांग कर रही है. इतना ही नहीं बीजेपी ने तो दीपक बैज पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि बैज चुनाव में हार की हैट्रिक बनाने वाले हैं.

केदार कश्यप ने दीपक बैज को बताया हार का कारण: छत्तीसगढ़ वन मंत्री केदार कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "जिस तरह से पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उसे देखते हुए दीपक बैज को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए. यदि दीपक बैज रहेंगे तो नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार होगी. दीपक बैज हार का हैट्रिक बनाने वाले हैं."

कांग्रेस ने किया पलटवार: वहीं, केदार कश्यप के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, "केदार कश्यप को पहले मोदी जी से इस्तीफा मांगना चाहिए. लोकसभा चुनाव में मोदी जी का चेहरा, मोदी का जादू ,विश्व का बड़ा नेता, मोदी को बता रहे थे. बड़ी मुश्किल से तो वो बनारस में जीते हैं. 400 पार बहुत दूर की बात है. बड़ी मुश्किल से 240 सीटों में जीत मिली है. भाजपा मोदी जी के चेहरे का गुणगान करने से नहीं थकती है. मोदी को विकास पुरुष बता रहे थे. कहीं ना कहीं इसका विपरीत परिणाम है. तो केदार कश्यप को नरेंद्र मोदी से पहले इस्तीफा मांगना चाहिए. उसके बाद कांग्रेस पर सवाल उठानी चाहिए. कांग्रेस में क्या करना है? क्या होना चाहिए? कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता सक्षम है. हमने दीपक बैज के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन किया है और विधानसभा चुनाव में भी हमने अच्छा काम किया है. निश्चित तौर पर नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस अच्छी जीत दर्ज कराएगी."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस समीक्षा कर रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ वन मंत्री ने दीपक बैज से इस्तीफे की मांग कर डाली. वहीं, कांग्रेस ने भी बीजेपी को बनारस लोकसभा सीट को लेकर घेरा. साथ ही मोदी जी से इस्तीफे की मांग की है.

अमित शाह के एडिटेड वायरल वीडियो पर बढ़ा सियासी बवाल, कोरबा में केदार कश्यप पहुंचे थाने - LOK SABHA ELECTION 2024
ओडिशा में बीजेपी के पक्ष में माहौल, कांग्रेस ने लोगों का विश्वास खोया: सीएम विष्णुदेव साय - ODISHA ELECTION 2024
भूपेश बघेल कोई भी चुनाव लड़े उनकी हार निश्चित: केदार कश्यप - chhattisgarh lok sabha elections 2024

केदार कश्यप ने दीपक बैज से मांगा इस्तीफा (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत में लोकसभा चुनाव में जीत हार को लेकर दोनों प्रमुख पार्टी एक दूसरे पर प्रहार कर रही है. इस बीच कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा कर रही है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार को लेकर इस्तीफा देने की बात कही है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने मोदी जी से इस्तीफा मांगने की बात कह डाली है.

दीपक बैज से इस्तीफे की मांग: दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की चर्चा जोरों पर है. जहां एक ओर कांग्रेस चुनाव में हार को लेकर समीक्षा करने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से इस्तीफे की मांग कर रही है. इतना ही नहीं बीजेपी ने तो दीपक बैज पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि बैज चुनाव में हार की हैट्रिक बनाने वाले हैं.

केदार कश्यप ने दीपक बैज को बताया हार का कारण: छत्तीसगढ़ वन मंत्री केदार कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "जिस तरह से पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उसे देखते हुए दीपक बैज को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए. यदि दीपक बैज रहेंगे तो नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार होगी. दीपक बैज हार का हैट्रिक बनाने वाले हैं."

कांग्रेस ने किया पलटवार: वहीं, केदार कश्यप के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, "केदार कश्यप को पहले मोदी जी से इस्तीफा मांगना चाहिए. लोकसभा चुनाव में मोदी जी का चेहरा, मोदी का जादू ,विश्व का बड़ा नेता, मोदी को बता रहे थे. बड़ी मुश्किल से तो वो बनारस में जीते हैं. 400 पार बहुत दूर की बात है. बड़ी मुश्किल से 240 सीटों में जीत मिली है. भाजपा मोदी जी के चेहरे का गुणगान करने से नहीं थकती है. मोदी को विकास पुरुष बता रहे थे. कहीं ना कहीं इसका विपरीत परिणाम है. तो केदार कश्यप को नरेंद्र मोदी से पहले इस्तीफा मांगना चाहिए. उसके बाद कांग्रेस पर सवाल उठानी चाहिए. कांग्रेस में क्या करना है? क्या होना चाहिए? कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता सक्षम है. हमने दीपक बैज के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन किया है और विधानसभा चुनाव में भी हमने अच्छा काम किया है. निश्चित तौर पर नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस अच्छी जीत दर्ज कराएगी."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस समीक्षा कर रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ वन मंत्री ने दीपक बैज से इस्तीफे की मांग कर डाली. वहीं, कांग्रेस ने भी बीजेपी को बनारस लोकसभा सीट को लेकर घेरा. साथ ही मोदी जी से इस्तीफे की मांग की है.

अमित शाह के एडिटेड वायरल वीडियो पर बढ़ा सियासी बवाल, कोरबा में केदार कश्यप पहुंचे थाने - LOK SABHA ELECTION 2024
ओडिशा में बीजेपी के पक्ष में माहौल, कांग्रेस ने लोगों का विश्वास खोया: सीएम विष्णुदेव साय - ODISHA ELECTION 2024
भूपेश बघेल कोई भी चुनाव लड़े उनकी हार निश्चित: केदार कश्यप - chhattisgarh lok sabha elections 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.