रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत में लोकसभा चुनाव में जीत हार को लेकर दोनों प्रमुख पार्टी एक दूसरे पर प्रहार कर रही है. इस बीच कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा कर रही है. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार को लेकर इस्तीफा देने की बात कही है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने मोदी जी से इस्तीफा मांगने की बात कह डाली है.
दीपक बैज से इस्तीफे की मांग: दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की चर्चा जोरों पर है. जहां एक ओर कांग्रेस चुनाव में हार को लेकर समीक्षा करने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से इस्तीफे की मांग कर रही है. इतना ही नहीं बीजेपी ने तो दीपक बैज पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि बैज चुनाव में हार की हैट्रिक बनाने वाले हैं.
केदार कश्यप ने दीपक बैज को बताया हार का कारण: छत्तीसगढ़ वन मंत्री केदार कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "जिस तरह से पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उसे देखते हुए दीपक बैज को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए. यदि दीपक बैज रहेंगे तो नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार होगी. दीपक बैज हार का हैट्रिक बनाने वाले हैं."
कांग्रेस ने किया पलटवार: वहीं, केदार कश्यप के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, "केदार कश्यप को पहले मोदी जी से इस्तीफा मांगना चाहिए. लोकसभा चुनाव में मोदी जी का चेहरा, मोदी का जादू ,विश्व का बड़ा नेता, मोदी को बता रहे थे. बड़ी मुश्किल से तो वो बनारस में जीते हैं. 400 पार बहुत दूर की बात है. बड़ी मुश्किल से 240 सीटों में जीत मिली है. भाजपा मोदी जी के चेहरे का गुणगान करने से नहीं थकती है. मोदी को विकास पुरुष बता रहे थे. कहीं ना कहीं इसका विपरीत परिणाम है. तो केदार कश्यप को नरेंद्र मोदी से पहले इस्तीफा मांगना चाहिए. उसके बाद कांग्रेस पर सवाल उठानी चाहिए. कांग्रेस में क्या करना है? क्या होना चाहिए? कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता सक्षम है. हमने दीपक बैज के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन किया है और विधानसभा चुनाव में भी हमने अच्छा काम किया है. निश्चित तौर पर नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस अच्छी जीत दर्ज कराएगी."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस समीक्षा कर रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ वन मंत्री ने दीपक बैज से इस्तीफे की मांग कर डाली. वहीं, कांग्रेस ने भी बीजेपी को बनारस लोकसभा सीट को लेकर घेरा. साथ ही मोदी जी से इस्तीफे की मांग की है.