ETV Bharat / state

दिल्ली में मंत्री कैलाश गहलोत ने फहराया तिरंगा, कहा- अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी - INDEPENDENCE DAY DELHI FUNCTION

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 15, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 2:49 PM IST

INDEPENDENCE DAY STATE FUNCTION: राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम में मंत्री कैलाश गहलोत ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने पर भी निशाना साधा.

दिल्ली में कैलाश गहलोत ने फहराया तिरंगा
दिल्ली में कैलाश गहलोत ने फहराया तिरंगा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार का राजकीय समारोह छत्रसाल स्टेडियम में मनाया गया. खास बात यह रही कि इस बार मुख्यमंत्री की जगह पहली बार दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने ध्वजारोहण किया और परेड को सलामी दी. इसके बाद अपने भाषण में कैलाश गहलोत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी बताया.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए काम किए और जेल जाना स्वीकार किया, लेकिन लोकतंत्र का हनन करने वालों के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया. क्या हमें इसलिए आजादी मिली थी कि एक चुने हुए व्यक्ति को जेल में डाल दिया जाए.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आधुनिककाल के स्वतंत्रता सेनानी

मंत्री कैलाश गहलोत ने छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों व स्कूली बच्चों को आजादी के जश्न पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कितनी कुर्बानियां देकर हमने आजादी पाई है. उन सबको मैं दिल से नमन करता हूं. लेकिन मुझे दुःख है कि हमारे मुख्यमंत्री जेल की सलाखों के पीछे हैं और आज उनका काम मुझे करना पड़ रहा है. यहां खड़े होकर बड़े गर्व के साथ कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल आधुनिककाल के स्वतंत्रता सेनानी हैं. लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले हर एक के लिए चिंता व चिंतन करने का समय है.

उन्होंने आगे कहा कि, हमें आजादी इसलिए मिली थी कि हम देश को अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी और बीमारी से देश को मुक्ति दिला सके. सीएम केजरीवाल ने देश की जनता को इसी से मुक्ति दिलाने की पहले मुफ्त बिजली, पानी, शानदार शिक्षा और बीमारी से मुक्ति दिलाने के सकारात्मक पहल की. वह जब से मुख्यमंत्री बने, उनका हर दिन नई चुनौतियों से सामना होता रहा है. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने दिल्ली का कोई काम नहीं रुकने दिया है.

यह भी पढ़ें- 78वां स्वतंत्रता दिवस: पीएम मोदी ने कहा- 'देश में एक सेकुलर सिविल कोड हो'

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की पावर अरविंद केजरीवाल को दी थी, लेकिन लोकतांत्रिक अधिकार छीनने के लिए पहले एक अध्यादेश लाया गया और फिर कानून पास कर दिया गया. इस अधिकार से दिल्ली के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए हैं. लेकिन चाहे जो मर्जी हो जाए, केजरीवाल सरकार फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज देती रहेगी. केजरीवाल सरकार रामराज्य की अवधारणा पर काम कर रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की बदौलत आधुनिक शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया आजाद हुए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री जल्द बाहर आएंगे और अगले अनगिनत वर्षों तक वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराएंगे. बीते 9 वर्षों में जिस तरह दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देने की कोशिश की, यह काम देशभर में संभव हो सकता है. अगर सरकार पूंजीपतियों की तरफ ध्यान देने की बजाय देश की जनता के लिए सोचे और साफ नियत रखे, तो यह सब संभव है. आम आदमी पार्टी यह कर सकती है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा, जानें तिरंगे में अब तक आए बदलाव के बारे में

बता दें कि पिछले साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर जब ध्वजारोहण किया था तो उन्होंने देश के लिए अपना विजन प्रस्तुत किया था. आज के भाषण में मंत्री कैलाश गहलोत ने भी उसका कुछ अंश प्रस्तुत किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली सरकार के अन्य सभी मंत्री ने भी स्टेडियम की दीर्घा से कार्यक्रम देखा.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा, जानें तिरंगे में अब तक आए बदलाव के बारे में

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार का राजकीय समारोह छत्रसाल स्टेडियम में मनाया गया. खास बात यह रही कि इस बार मुख्यमंत्री की जगह पहली बार दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने ध्वजारोहण किया और परेड को सलामी दी. इसके बाद अपने भाषण में कैलाश गहलोत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी बताया.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए काम किए और जेल जाना स्वीकार किया, लेकिन लोकतंत्र का हनन करने वालों के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया. क्या हमें इसलिए आजादी मिली थी कि एक चुने हुए व्यक्ति को जेल में डाल दिया जाए.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आधुनिककाल के स्वतंत्रता सेनानी

मंत्री कैलाश गहलोत ने छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों व स्कूली बच्चों को आजादी के जश्न पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कितनी कुर्बानियां देकर हमने आजादी पाई है. उन सबको मैं दिल से नमन करता हूं. लेकिन मुझे दुःख है कि हमारे मुख्यमंत्री जेल की सलाखों के पीछे हैं और आज उनका काम मुझे करना पड़ रहा है. यहां खड़े होकर बड़े गर्व के साथ कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल आधुनिककाल के स्वतंत्रता सेनानी हैं. लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले हर एक के लिए चिंता व चिंतन करने का समय है.

उन्होंने आगे कहा कि, हमें आजादी इसलिए मिली थी कि हम देश को अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी और बीमारी से देश को मुक्ति दिला सके. सीएम केजरीवाल ने देश की जनता को इसी से मुक्ति दिलाने की पहले मुफ्त बिजली, पानी, शानदार शिक्षा और बीमारी से मुक्ति दिलाने के सकारात्मक पहल की. वह जब से मुख्यमंत्री बने, उनका हर दिन नई चुनौतियों से सामना होता रहा है. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने दिल्ली का कोई काम नहीं रुकने दिया है.

यह भी पढ़ें- 78वां स्वतंत्रता दिवस: पीएम मोदी ने कहा- 'देश में एक सेकुलर सिविल कोड हो'

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की पावर अरविंद केजरीवाल को दी थी, लेकिन लोकतांत्रिक अधिकार छीनने के लिए पहले एक अध्यादेश लाया गया और फिर कानून पास कर दिया गया. इस अधिकार से दिल्ली के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए हैं. लेकिन चाहे जो मर्जी हो जाए, केजरीवाल सरकार फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज देती रहेगी. केजरीवाल सरकार रामराज्य की अवधारणा पर काम कर रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की बदौलत आधुनिक शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया आजाद हुए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री जल्द बाहर आएंगे और अगले अनगिनत वर्षों तक वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराएंगे. बीते 9 वर्षों में जिस तरह दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देने की कोशिश की, यह काम देशभर में संभव हो सकता है. अगर सरकार पूंजीपतियों की तरफ ध्यान देने की बजाय देश की जनता के लिए सोचे और साफ नियत रखे, तो यह सब संभव है. आम आदमी पार्टी यह कर सकती है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा, जानें तिरंगे में अब तक आए बदलाव के बारे में

बता दें कि पिछले साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर जब ध्वजारोहण किया था तो उन्होंने देश के लिए अपना विजन प्रस्तुत किया था. आज के भाषण में मंत्री कैलाश गहलोत ने भी उसका कुछ अंश प्रस्तुत किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली सरकार के अन्य सभी मंत्री ने भी स्टेडियम की दीर्घा से कार्यक्रम देखा.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा, जानें तिरंगे में अब तक आए बदलाव के बारे में

Last Updated : Aug 15, 2024, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.