ETV Bharat / state

"जयराम दिल्ली जाकर हिमाचल के लिए पैकेज की जगह लाए जांच एजेंसियां, प्रदेश को किया बदनाम" - ED raid in Himachal - ED RAID IN HIMACHAL

Jagat Singh Negi attack on Jairam Thakur: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है.

Jagat Singh Negi attack on Jairam Thakur
जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 2:53 PM IST

शिमला: हिमाचल में केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से की गई कर्रवाई को प्रदेश सरकार ने दुर्भाग्य पूर्ण बताया है. शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा हिमाचल को बदनाम करने के लिए भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान ईडी और इन्कम टैक्स की रेड दुर्भाग्यपूर्ण है.

पूर्व में चुनाव के दौरान कभी भी जांच एजेंसियों इस तरह कार्रवाई नहीं की है लेकिन प्रदेश के इतिहास में पहली बार इस तरह की रेड हुई है जिससे हिमाचल बदनाम हुआ है. उन्होंने कहा उपचुनाव में प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा के पास कोेई मुद्दा नहीं था इसलिए रेड डलवाकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया.

जांच एजेंसी लेकर आए जयराम ठाकुर:

जगत सिंह नेगी ने कहा नादौन और हमीरपुर में ईडी ने रेड कर लोगों का उत्पीड़न किया है ताकि किसी न किसी तरह से जबरन मुख्यमंत्री का नाम इस मामले में घसीटा जा सके. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम पर दिल्ली जाकर हिमाचल के लिए कोई पैकेज लाने की पैरवी करने के बजाय प्रदेश को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों लाने का आरोप लगाया.

नेगी कहा प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तो पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार होने का दम भरते थे लेकिन इसके बावजूद वह प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं कर पाए. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष ने तीन निर्दलीय विधायकों को भ्रमित कर प्रदेश में उपचुनाव थोपा है और अब इस तरह के षड्यंत्र रचकर जांच एजेंसियों का दुरूपयोग भी करवा रहे हैं.

जगत सिंह नेगी ने कहा भाजपा के नेता कह रहे हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई का चुनाव से कोई संबंध नहीं है लेकिन भाजपा को ये भी बताना चाहिए कि ये रेड अगर गैर राजनीतिक है तो उपचुनाव के दौरान इस तरह की कार्रवाई कहां तक तर्कसंगत है. उन्होंने कहा भाजपा ने रेड डलवाकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया है जिसमें वे सफल नहीं हो पाएंगे. नेगी ने कहा उपचुनाव में देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने गोली चलाने की बात कहकर प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें: क्या सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए खतरा बनेगी आयकर व ईडी की रेड, हिमाचल से दिल्ली तक मची हलचल

शिमला: हिमाचल में केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से की गई कर्रवाई को प्रदेश सरकार ने दुर्भाग्य पूर्ण बताया है. शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा हिमाचल को बदनाम करने के लिए भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान ईडी और इन्कम टैक्स की रेड दुर्भाग्यपूर्ण है.

पूर्व में चुनाव के दौरान कभी भी जांच एजेंसियों इस तरह कार्रवाई नहीं की है लेकिन प्रदेश के इतिहास में पहली बार इस तरह की रेड हुई है जिससे हिमाचल बदनाम हुआ है. उन्होंने कहा उपचुनाव में प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा के पास कोेई मुद्दा नहीं था इसलिए रेड डलवाकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया.

जांच एजेंसी लेकर आए जयराम ठाकुर:

जगत सिंह नेगी ने कहा नादौन और हमीरपुर में ईडी ने रेड कर लोगों का उत्पीड़न किया है ताकि किसी न किसी तरह से जबरन मुख्यमंत्री का नाम इस मामले में घसीटा जा सके. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम पर दिल्ली जाकर हिमाचल के लिए कोई पैकेज लाने की पैरवी करने के बजाय प्रदेश को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों लाने का आरोप लगाया.

नेगी कहा प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तो पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार होने का दम भरते थे लेकिन इसके बावजूद वह प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं कर पाए. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष ने तीन निर्दलीय विधायकों को भ्रमित कर प्रदेश में उपचुनाव थोपा है और अब इस तरह के षड्यंत्र रचकर जांच एजेंसियों का दुरूपयोग भी करवा रहे हैं.

जगत सिंह नेगी ने कहा भाजपा के नेता कह रहे हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई का चुनाव से कोई संबंध नहीं है लेकिन भाजपा को ये भी बताना चाहिए कि ये रेड अगर गैर राजनीतिक है तो उपचुनाव के दौरान इस तरह की कार्रवाई कहां तक तर्कसंगत है. उन्होंने कहा भाजपा ने रेड डलवाकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया है जिसमें वे सफल नहीं हो पाएंगे. नेगी ने कहा उपचुनाव में देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने गोली चलाने की बात कहकर प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें: क्या सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए खतरा बनेगी आयकर व ईडी की रेड, हिमाचल से दिल्ली तक मची हलचल

Last Updated : Jul 11, 2024, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.