ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले मझवा विधानसभा को बड़ी सौगात, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सपा और कांग्रेस को घेरा - MIRZAPUR NEWS - MIRZAPUR NEWS

मिर्जापुर के मझवा विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
मझवा विधानसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 9:11 PM IST

मिर्जापुर: मझवा विधानसभा में उपचुनाव के पहले स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बड़ी सौगात दी है. राजकीय पौधशाला विसुन्दरपुर में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ 29 लाख रुपए के बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का लोकार्पण करने के साथ ही राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद अंतर्गत 6.5 करोड़ सड़कों का शिलान्यास किया है. वहीं, कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल और सोनिया गांधी को लेकर कहा कि भारत और इटली के संस्कार में अंतर है. अखिलेश यादव पीडीए की बात कर रहे हैं लेकिन वह भी अपने पिता का पैर खींचकर कुर्सी पर बैठ गए.

स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Video Credit; ETV Bharat)


उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों के लिए भले ही अभी चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीखों का ऐलान न किया हो मगर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है. मझवा विधानसभा में वोटरों को रिझाने के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप पहुंचे. जहां उन्होंने मझवा विधानसभा को बड़ी सौगात देते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

मंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी से भी मैं चुनाव लड़ा हूं. मैंने बड़े करीब से कांग्रेस को देखा है. कभी भी हमारी दुर्गा पूजा में एक भी गांधी परिवार का सदस्य शामिल नहीं हुआ, इसका इतिहास साक्षी है. लेकिन ईद-बकरीद में टोपी पहन कर गांधी परिवार खड़ा हो जाता है. मंत्री ने आगे कहा कि अखिलेश यादव पीडीए की बात अपने पिता का टांग खींचकर कुर्सी पर बैठ गए, उनकी यही संस्कृति है. पीडीए कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. असली पीडीए के हितैषी हैं तो अल्पसंख्यक मुस्लिम, पटेल या दलित किसी को मुख्यमंत्री बनाएं. लेकिन ऐसा यह करेंगे नहीं. जब भी कोई सीएम बनेगा तो सैफाई कुनबे का होगा.

उन्होंने कहा कि राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के तहत मझवा विधानसभा में बनी पुरानी सड़कों का मरम्मत और नई सड़कों को बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है औऱ प्रदेश उत्तर प्रदेश सीएम योगी के हाथों में सुरक्षित है. इसके लिए अपनी और अपने बच्चों की भविष्य के लिए मझवां में कमल खिलाएं.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में भारी बारिश से भरभरा कर टूटा पहाड़; हाईवे पर बिखरा मलबा, मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली रोड की वनवे

मिर्जापुर: मझवा विधानसभा में उपचुनाव के पहले स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बड़ी सौगात दी है. राजकीय पौधशाला विसुन्दरपुर में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ 29 लाख रुपए के बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का लोकार्पण करने के साथ ही राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद अंतर्गत 6.5 करोड़ सड़कों का शिलान्यास किया है. वहीं, कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल और सोनिया गांधी को लेकर कहा कि भारत और इटली के संस्कार में अंतर है. अखिलेश यादव पीडीए की बात कर रहे हैं लेकिन वह भी अपने पिता का पैर खींचकर कुर्सी पर बैठ गए.

स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Video Credit; ETV Bharat)


उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों के लिए भले ही अभी चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीखों का ऐलान न किया हो मगर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है. मझवा विधानसभा में वोटरों को रिझाने के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप पहुंचे. जहां उन्होंने मझवा विधानसभा को बड़ी सौगात देते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

मंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी से भी मैं चुनाव लड़ा हूं. मैंने बड़े करीब से कांग्रेस को देखा है. कभी भी हमारी दुर्गा पूजा में एक भी गांधी परिवार का सदस्य शामिल नहीं हुआ, इसका इतिहास साक्षी है. लेकिन ईद-बकरीद में टोपी पहन कर गांधी परिवार खड़ा हो जाता है. मंत्री ने आगे कहा कि अखिलेश यादव पीडीए की बात अपने पिता का टांग खींचकर कुर्सी पर बैठ गए, उनकी यही संस्कृति है. पीडीए कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. असली पीडीए के हितैषी हैं तो अल्पसंख्यक मुस्लिम, पटेल या दलित किसी को मुख्यमंत्री बनाएं. लेकिन ऐसा यह करेंगे नहीं. जब भी कोई सीएम बनेगा तो सैफाई कुनबे का होगा.

उन्होंने कहा कि राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के तहत मझवा विधानसभा में बनी पुरानी सड़कों का मरम्मत और नई सड़कों को बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है औऱ प्रदेश उत्तर प्रदेश सीएम योगी के हाथों में सुरक्षित है. इसके लिए अपनी और अपने बच्चों की भविष्य के लिए मझवां में कमल खिलाएं.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में भारी बारिश से भरभरा कर टूटा पहाड़; हाईवे पर बिखरा मलबा, मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली रोड की वनवे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.