लखनऊ : दिल्ली की आतिशी सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया तो उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सामने आए और दिल्ली सरकार को जवाब दिया. लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार झूठ बोलने में देश भर में अव्वल नंबर पर है. दिल्ली सरकार आरोप लग रही है कि उत्तर प्रदेश से आने वाली बसों से प्रदूषण फैलता है, यह बिल्कुल भी सही नहीं है.
उत्तर प्रदेश सरकार और दिल्ली सरकार में इन दिनों जुबानी जंग छिड़ी हुई है. यह जंग दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर हो रही है. दिल्ली में प्रदूषण में इजाफा हो रहा है तो इसके लिए दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने उत्तर प्रदेश से दिल्ली की सीमा में आने वाली रोडवेज बसों को जिम्मेदार ठहराया. दिल्ली सरकार के मंत्री का यह बयान उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को नागवार गुजरा है. उन्होंने दिल्ली सरकार को तगड़ा जवाब दिया है. कहा है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर दिल्ली सरकार कभी संजीदा ही नहीं रही है. हर साल दिल्ली में यही होता है और आप की सरकार की तरफ से यूपी पर आरोप लगाए जाते हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है. उत्तर प्रदेश से दिल्ली की सीमा में जो भी बसें जाती हैं वह यूरो 6 मॉडल की हैं और यह बसें प्रदूषण नहीं फैलाती हैं.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो भी बसें दिल्ली की सीमा में प्रवेश करती हैं वह डीजल बसें न होकर सीएनजी बसें हैं. ऐसे में यूपी की रोडवेज बसें दिल्ली में प्रदूषण फैलाने के लिए बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं हैं. पहले दिल्ली सरकार के मंत्री को यह जांच लेना चाहिए उसके बाद आरोप लगाना चाहिए. एनसीआर के जो भी 10 जनपद हैं उनसे दिल्ली की सीमा में जो भी बसें प्रवेश करती हैं वह बीएस 6 मॉडल की हैं या फिर सीएनजी बसें हैं तो इन बसों से भला प्रदूषण कहां फैलता है? उन्होंने कहा कि पहले केजरीवाल झूठ बोलते रहे और अब उन्हीं के पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी की सरकार में मंत्री गोपाल राय झूठ बोल रहे हैं. दिल्ली में जब भी प्रदूषण बढ़ता है तो आप सरकार कभी उत्तर प्रदेश को जिम्मेदार ठहरा देती है तो कभी हरियाणा को, जबकि हकीकत यही है कि प्रदूषण कम करने के लिए यह सरकार काम ही नहीं करती है.
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के जिन-जिन जिलों में प्रदूषण का स्तर ज्यादा था वहां पर हमारी सरकार ने काम किया है. हर जिले में प्रदूषण का स्तर घटाने में हम सफल रहे हैं. दिल्ली सरकार को यूपी पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
यह भी पढ़ें : परिवहन मंत्री दयाशंकर का अखिलेश पर हमला; कहा- सपा में मुख्यमंत्री-अध्यक्ष रजिस्टर्ड, क्या कुनबे से बाहर बनाएंगे CM? - Minister Daya Shankar Singh