ETV Bharat / state

दिल्ली को गैस चैंबर बनने से बचाने के बजाए प्रेस कांफ्रेंस करने में व्यस्त हैं मंत्री आतिशी: सांसद बांसुरी स्वराज - BJP leaders targeted aap - BJP LEADERS TARGETED AAP

BJP leaders targeted AAP: राजधानी बीजेपी नेताओं ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज ने प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार को आड़े हाथ लिया.

सांसद बांसुरी स्वराज
सांसद बांसुरी स्वराज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 20, 2024, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज और भाजपा नेता अरविंद सिंह लवली ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. इस दौरान सांसद रामबीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए केन्द्र सरकार से मिले विशेष फंड का उपयोग ना करना, केजरीवाल सरकार की लापरवाही का प्रमाण है. भाजपा मांग करती है कि, केजरीवाल सरकार गत साढ़े नौ साल में प्रदूषण नियंत्रण पर किए कार्य पर जनता के समक्ष श्वेत पत्र लाए.

वहीं सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को स्वीकार किया है कि दिल्ली में प्रदूषण के दो सबसे बड़े कारण हैं. एक परिवहन व्यवस्था का पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाना और दूसरा सड़कों पर धूल मिट्टी. जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं थी, उस वक्त अरविंद केजरीवाल दावा करके कहते थे कि दिल्ली में प्रदूषण का प्रमुख कारण है पंजाब में पराली का जलाना है. लेकिन जब से उनकी सरकार पंजाब में बनी है तब से वह पंजाब का नाम तक नहीं लेते.

उन्होंने कहा कि मंत्री आतिशी हमेशा केंद्र सरकार पर आरोप लगाती रही हैं. उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि केंद्र सरकार ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत 742.69 करोड़ रुपये का फंड दिल्ली सरकार को दिया है. केजरीवाल सरकार ने इसमें से सिर्फ 29 फीसदी ही खर्च कर पाई है. आतिशी जवाब दें कि आखिर 70 फीसदी फंड क्यों खर्च नहीं हो पाए. अभी कुछ ही माह बाद दिल्ली गैस चैंबर बन जाएगी, लेकिन उसकी तैयारी करने की जगह आतिशी प्रेस कांफ्रेंस करने में व्यस्त है.

यह भी पढ़ें- प्रदूषण से न‍िपटने में नाकाम रही केजरीवाल सरकार, आवंट‍ित फंड नहीं कर पा रही खर्च - विजेन्द्र गुप्ता

उधर उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें दी जा रही भोजन की चिकित्सकीय खुराक और दवाएं संभवत: जानबूझकर नहीं ले रहे, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जेल सुपरिंटेंडेंट की चिट्ठी सार्वजनिक होने के बाद अरविंद केजरीवाल की कई साजिशों का खुलासा हुआ है. तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट की चिट्ठी में स्पष्ट रूप से लिखा है अरविंद केजरीवाल, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार घर का भोजन दिया जाता था, वह जानबूझकर 6 जुलाई से 13 जुलाई के बीच वह लो कैलोरी भोजन ले रहे थे, ताकि किसी प्रकार से वजन कम हो जाए और वह न्यायालय के सामने जमानत मामले में सहानुभूति ले सकें.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के Weight पर सियासी WAR ! चिट्ठी पर संजय सिंह का पलटवार, ये क्या मजाक कर रहे हैं LG साहब?

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज और भाजपा नेता अरविंद सिंह लवली ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. इस दौरान सांसद रामबीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए केन्द्र सरकार से मिले विशेष फंड का उपयोग ना करना, केजरीवाल सरकार की लापरवाही का प्रमाण है. भाजपा मांग करती है कि, केजरीवाल सरकार गत साढ़े नौ साल में प्रदूषण नियंत्रण पर किए कार्य पर जनता के समक्ष श्वेत पत्र लाए.

वहीं सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को स्वीकार किया है कि दिल्ली में प्रदूषण के दो सबसे बड़े कारण हैं. एक परिवहन व्यवस्था का पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाना और दूसरा सड़कों पर धूल मिट्टी. जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं थी, उस वक्त अरविंद केजरीवाल दावा करके कहते थे कि दिल्ली में प्रदूषण का प्रमुख कारण है पंजाब में पराली का जलाना है. लेकिन जब से उनकी सरकार पंजाब में बनी है तब से वह पंजाब का नाम तक नहीं लेते.

उन्होंने कहा कि मंत्री आतिशी हमेशा केंद्र सरकार पर आरोप लगाती रही हैं. उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि केंद्र सरकार ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत 742.69 करोड़ रुपये का फंड दिल्ली सरकार को दिया है. केजरीवाल सरकार ने इसमें से सिर्फ 29 फीसदी ही खर्च कर पाई है. आतिशी जवाब दें कि आखिर 70 फीसदी फंड क्यों खर्च नहीं हो पाए. अभी कुछ ही माह बाद दिल्ली गैस चैंबर बन जाएगी, लेकिन उसकी तैयारी करने की जगह आतिशी प्रेस कांफ्रेंस करने में व्यस्त है.

यह भी पढ़ें- प्रदूषण से न‍िपटने में नाकाम रही केजरीवाल सरकार, आवंट‍ित फंड नहीं कर पा रही खर्च - विजेन्द्र गुप्ता

उधर उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें दी जा रही भोजन की चिकित्सकीय खुराक और दवाएं संभवत: जानबूझकर नहीं ले रहे, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जेल सुपरिंटेंडेंट की चिट्ठी सार्वजनिक होने के बाद अरविंद केजरीवाल की कई साजिशों का खुलासा हुआ है. तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट की चिट्ठी में स्पष्ट रूप से लिखा है अरविंद केजरीवाल, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार घर का भोजन दिया जाता था, वह जानबूझकर 6 जुलाई से 13 जुलाई के बीच वह लो कैलोरी भोजन ले रहे थे, ताकि किसी प्रकार से वजन कम हो जाए और वह न्यायालय के सामने जमानत मामले में सहानुभूति ले सकें.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के Weight पर सियासी WAR ! चिट्ठी पर संजय सिंह का पलटवार, ये क्या मजाक कर रहे हैं LG साहब?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.