रामपुर बुशहर: राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में बाहली पंचायत में एक प्रवासी मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस मामले में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है, जबकि इस मामले का खुलासा शनिवार को हुआ था.
जानकारी के मुताबिक पकड़े जाने से पहले चारों आरोपियों ने पहले बाहली पंचायत में शराब के ठेके में तोड़फोड़ की थी. इसकी शिकायत ठेका संचालक ने पुलिस को दी, लेकिन इस बीच एक मामला और सामने आ गया कि बाहली के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा है. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि जिन युवकों ने ठेके में तोड़फोड़ की थी उनकी मृतक प्रवासी युवक के साथ मारपीट हुई थी. प्रवासी मजदूर की मौत के क्या कारण रहे. मृतक की मौत लड़ाई के समय हुई थी या बाद में अब ये जांच का विषय है. मृतक की पहचान संतोष राम पुत्र बिखारी राम निवासी बिहार के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों की मानें तो पकड़े गए युवकों ने ठेके के बाहर हवाई फायर भी किया था. इस बीच मृतक प्रवासी मजदूर भी वहां मौजूद था. चारों युवक मृतक प्रवासी मजूदर से उलझ गए थे. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी यहां पर कई बार लड़ाई-झगड़े हो चुके है. शरारती तत्वों और हुड़दंगियों के हौसले बुलंद हैं. बता दें कि इससे पहले दलोग गांव में एक नेपाली मूल के युवक के मर्डर का मामला सामने आया था. अब इस क्षेत्र में हत्या का ये दूसरा मामला है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस मामले में चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि, 'पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में चार युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.'
ये भी पढ़ें: शिमला में सरेराह युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत, पुलिस ने किया मामला दर्ज