ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश और ओले का अलर्ट, इन जिलों के लोग संभल कर रहें - rain alert in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. 11 मई से 15 मई के बीच प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से भारी बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है.

rain alert in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट (IMD Weather)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 6:37 PM IST

मुंगेली में भारी बारिश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

रायपुर/मुंगेली: छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई जा रही है.रायपुर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में 11 मई से लेकर 15 मई तक हल्की बारिश के आसार हैं. 11 और 12 मई को प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ ही एक दो स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद प्रदेश का अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक नीचे गिर सकता है. यानी कि दो दिनों के बाद प्रदेश के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 43 डिग्री पर बना हुआ है.

मौसम विभाग ने क्या कहा ? : मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि, "एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवात के रूप में मध्य प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवात मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में 11 मई से लेकर 15 मई तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान कोरबा में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, रायपुर में 38.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया."

प्रदेश के शहरों का तापमान: छत्तीसगढ़ में शुकवार को कोरबा में 43.3 डिग्री अधिकतम तामपान दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही बिलासपुर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा. दुर्ग का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.

मुंगेली में हो रही भारी बारिश: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में शनिवार को बारिश हो रही है. मुंगेली जिले के लोरमी में लगातार दूसरे दिन बारिश हो रही है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.शुक्रवार को शुरू हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया था. 20 से अधिक जगहों पर बिजली के खंभे गिरने और तार टूटने के मामले सामने आए थे, जिसकी मरम्मत के लिए देर रात तक बिजली विभाग के कर्मचारियों को बरसते पानी के बीच व्यवस्था बहाली के लिए मेहनत करना पड़ी थी. वहीं, शनिवार सुबह मौसम पूरी तरह साफ था. तेज धूप भी पड़ रही थी. हालांकि दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई.

छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन बदला बदला रहेगा मौसम, मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट से मिली ये चेतावनी - WEATHER UPDATE
तपती गर्मी में बारिश ने मौसम किया सुहाना, मुंगेली जिला पानी से हुआ तर बतर - Chhattisgarh Weather Report
झमाझम बारिश से छत्तीसगढ़ में मौसम सुहाना, अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट - Chhattisgarh Weather Today

मुंगेली में भारी बारिश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

रायपुर/मुंगेली: छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई जा रही है.रायपुर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में 11 मई से लेकर 15 मई तक हल्की बारिश के आसार हैं. 11 और 12 मई को प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ ही एक दो स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद प्रदेश का अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक नीचे गिर सकता है. यानी कि दो दिनों के बाद प्रदेश के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 43 डिग्री पर बना हुआ है.

मौसम विभाग ने क्या कहा ? : मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि, "एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवात के रूप में मध्य प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवात मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में 11 मई से लेकर 15 मई तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान कोरबा में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, रायपुर में 38.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया."

प्रदेश के शहरों का तापमान: छत्तीसगढ़ में शुकवार को कोरबा में 43.3 डिग्री अधिकतम तामपान दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही बिलासपुर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा. दुर्ग का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.

मुंगेली में हो रही भारी बारिश: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में शनिवार को बारिश हो रही है. मुंगेली जिले के लोरमी में लगातार दूसरे दिन बारिश हो रही है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.शुक्रवार को शुरू हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया था. 20 से अधिक जगहों पर बिजली के खंभे गिरने और तार टूटने के मामले सामने आए थे, जिसकी मरम्मत के लिए देर रात तक बिजली विभाग के कर्मचारियों को बरसते पानी के बीच व्यवस्था बहाली के लिए मेहनत करना पड़ी थी. वहीं, शनिवार सुबह मौसम पूरी तरह साफ था. तेज धूप भी पड़ रही थी. हालांकि दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई.

छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन बदला बदला रहेगा मौसम, मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट से मिली ये चेतावनी - WEATHER UPDATE
तपती गर्मी में बारिश ने मौसम किया सुहाना, मुंगेली जिला पानी से हुआ तर बतर - Chhattisgarh Weather Report
झमाझम बारिश से छत्तीसगढ़ में मौसम सुहाना, अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट - Chhattisgarh Weather Today
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.