ETV Bharat / state

एम्स के आगे चाकूबाज ने फैलाई दहशत, ASI और कांस्टेबल हुए जख्मी, सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा - Stabbing near AIIMS Hospital

रायपुर के एम्स अस्पताल के बाहर मानसिक रोगी ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस के मुताबिक मानसिक रोगी चाकू लेकर अचानक से सड़क पर उतर गया. युवक ने लोगों को डराना धमकाना शुरु कर दिया. आनन फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने जैसे ही युवक को पकड़ने की कोशिश की युवक गुस्से से आग बबूला हो गया.

Stabbing near AIIMS Hospital
एम्स के पास वोल्टेज ड्रामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 5:09 PM IST

रायपुर: शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके आमानाका थाना इलाके में युवक ने जमकर उत्पात मचाया. युवक एम्स अस्पताल के बाहर चाकू लेकर पहुंचा था. सड़क पर आते ही युवक ने लोगों को डराना धमकाना शुरु कर दिया. युवक के हाथ में चाकू देखकर लोग दहशत में आ गए. घटना की सूचना आमानाका थाने को मिली. पुलिस के दो जवान हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर ASI और कांस्टेबल ने देखा कि एक युवक चाकू लहरा रहा है. लोगों ने बताया कि युवक मानसिक रुप से बीमार है. पुलिस के दोनों जवानों ने युवक को काबू में करने की कोशिश की. युवक ने पुलिस को देखकर उनपर वार कर दिया.

एम्स अस्पताल के बाहर बीमार शख्स ने किया चाकू से पुलिस पर वार: मानसिक रुप से बीमार शख्स के हमले में आरक्षक और कांस्टेबल को चाकू का जख्म लगा है. बाद में किसी तरह से युवक को काबू में किया गया. फिलहाल एम्स अस्पताल में युवक का इलाज डॉक्टर कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई युवक पर दर्ज नहीं की है.


"सूचना मिलने पर आमानाका थाना से पुलिस स्टाफ एम्स हॉस्पिटल के पास भेजा गया था. जहां पर एक मानसिक रोगी चाकू पकड़कर लोगों को डराने धमकाने लगा था. मानसिक रोगी ने आमानाका थाना के एएसआई सुरेश मिश्रा और आरक्षक भारतेंदु साहू पर भी चाकू से हमला किया. मानसिक रोगी को उनके परिजन गुरुवार को एम्स में इलाज के लाये हुए थे तभी यह घटना हुई." - सुनील दास, थाना प्रभारी, आमानाका

हमला करने वाला युवक है मानसिक रुप से बीमार: उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव के रहने वाले भीम शाह ने पुलिस को बताया कि ''उसका बेटा ओम प्रकाश शाह 25 वर्ष मानसिक रोगी है. उसके इलाज के लिए एम्स अस्पताल लाया गया था. मानसिक रोग से पीड़ित बेटे ने पुलिस के दो कर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया''.

वो मारते रहे चाकू और देखती रही भीड़, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चाकूबाज - Dhamtari stabbing case
गाय को चाकू मारने वाले का निकला जुलूस, बदमाश ने पेट में घुसाया था चाकू, आदतन बदमाश है आरोपी - Cow Stabbing case Accused Arrested
महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले दीपक नेपाली को 7 साल की सजा, चाकू चलाना पड़ा भारी

रायपुर: शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके आमानाका थाना इलाके में युवक ने जमकर उत्पात मचाया. युवक एम्स अस्पताल के बाहर चाकू लेकर पहुंचा था. सड़क पर आते ही युवक ने लोगों को डराना धमकाना शुरु कर दिया. युवक के हाथ में चाकू देखकर लोग दहशत में आ गए. घटना की सूचना आमानाका थाने को मिली. पुलिस के दो जवान हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर ASI और कांस्टेबल ने देखा कि एक युवक चाकू लहरा रहा है. लोगों ने बताया कि युवक मानसिक रुप से बीमार है. पुलिस के दोनों जवानों ने युवक को काबू में करने की कोशिश की. युवक ने पुलिस को देखकर उनपर वार कर दिया.

एम्स अस्पताल के बाहर बीमार शख्स ने किया चाकू से पुलिस पर वार: मानसिक रुप से बीमार शख्स के हमले में आरक्षक और कांस्टेबल को चाकू का जख्म लगा है. बाद में किसी तरह से युवक को काबू में किया गया. फिलहाल एम्स अस्पताल में युवक का इलाज डॉक्टर कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई युवक पर दर्ज नहीं की है.


"सूचना मिलने पर आमानाका थाना से पुलिस स्टाफ एम्स हॉस्पिटल के पास भेजा गया था. जहां पर एक मानसिक रोगी चाकू पकड़कर लोगों को डराने धमकाने लगा था. मानसिक रोगी ने आमानाका थाना के एएसआई सुरेश मिश्रा और आरक्षक भारतेंदु साहू पर भी चाकू से हमला किया. मानसिक रोगी को उनके परिजन गुरुवार को एम्स में इलाज के लाये हुए थे तभी यह घटना हुई." - सुनील दास, थाना प्रभारी, आमानाका

हमला करने वाला युवक है मानसिक रुप से बीमार: उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव के रहने वाले भीम शाह ने पुलिस को बताया कि ''उसका बेटा ओम प्रकाश शाह 25 वर्ष मानसिक रोगी है. उसके इलाज के लिए एम्स अस्पताल लाया गया था. मानसिक रोग से पीड़ित बेटे ने पुलिस के दो कर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया''.

वो मारते रहे चाकू और देखती रही भीड़, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चाकूबाज - Dhamtari stabbing case
गाय को चाकू मारने वाले का निकला जुलूस, बदमाश ने पेट में घुसाया था चाकू, आदतन बदमाश है आरोपी - Cow Stabbing case Accused Arrested
महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले दीपक नेपाली को 7 साल की सजा, चाकू चलाना पड़ा भारी
Last Updated : Jul 12, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.