रायपुर: शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके आमानाका थाना इलाके में युवक ने जमकर उत्पात मचाया. युवक एम्स अस्पताल के बाहर चाकू लेकर पहुंचा था. सड़क पर आते ही युवक ने लोगों को डराना धमकाना शुरु कर दिया. युवक के हाथ में चाकू देखकर लोग दहशत में आ गए. घटना की सूचना आमानाका थाने को मिली. पुलिस के दो जवान हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर ASI और कांस्टेबल ने देखा कि एक युवक चाकू लहरा रहा है. लोगों ने बताया कि युवक मानसिक रुप से बीमार है. पुलिस के दोनों जवानों ने युवक को काबू में करने की कोशिश की. युवक ने पुलिस को देखकर उनपर वार कर दिया.
एम्स अस्पताल के बाहर बीमार शख्स ने किया चाकू से पुलिस पर वार: मानसिक रुप से बीमार शख्स के हमले में आरक्षक और कांस्टेबल को चाकू का जख्म लगा है. बाद में किसी तरह से युवक को काबू में किया गया. फिलहाल एम्स अस्पताल में युवक का इलाज डॉक्टर कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई युवक पर दर्ज नहीं की है.
"सूचना मिलने पर आमानाका थाना से पुलिस स्टाफ एम्स हॉस्पिटल के पास भेजा गया था. जहां पर एक मानसिक रोगी चाकू पकड़कर लोगों को डराने धमकाने लगा था. मानसिक रोगी ने आमानाका थाना के एएसआई सुरेश मिश्रा और आरक्षक भारतेंदु साहू पर भी चाकू से हमला किया. मानसिक रोगी को उनके परिजन गुरुवार को एम्स में इलाज के लाये हुए थे तभी यह घटना हुई." - सुनील दास, थाना प्रभारी, आमानाका
हमला करने वाला युवक है मानसिक रुप से बीमार: उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव के रहने वाले भीम शाह ने पुलिस को बताया कि ''उसका बेटा ओम प्रकाश शाह 25 वर्ष मानसिक रोगी है. उसके इलाज के लिए एम्स अस्पताल लाया गया था. मानसिक रोग से पीड़ित बेटे ने पुलिस के दो कर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया''.