नई दिल्ली: यदि आपको भी अनानास पसंद है और आप खाने के हैं शौकीन तो आइए दिल्ली हॉट आईएनए. यहां आने के बाद आप सबसे ताजे अनानास का स्वाद ले सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि बहुप्रतीक्षित मेघालय अनानास महोत्सव 2024 का दूसरा संस्करण नई दिल्ली के प्रतिष्ठित दिल्ली हाट आईएनए में चल रहा है. मेघालय सरकार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम मेघालय के राजसी केव अनानास और इसकी समृद्धि कृषि विरासत को प्रदर्शित करता है. महोत्सव को करने के पीछे का उद्देश्य राज्य के केव अनानास को दुनिया भर में बढ़ावा देने और राज्य के किसानों का उत्थान है.
मेघालय सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री माजेल अम्पारीन लिंगदोह ने शुक्रवार तीसरे दिन भाग लिया. इस दौरान उन्होंने स्टॉल पर जाकर किसान विक्रेताओं से बात की और उनसे अनानास महोत्सव में आकर उन्हें कैसा लग रहा है और लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, इन सब विषयों पर बात की. पांच दिवसीय महोत्सव है, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई को हुई थी. समापन 14 जुलाई को होगा.
इस महोत्सव में आप स्वादिष्ट अनानास का तो मजा ले ही सकेंगे, लेकिन उसके साथ-साथ अनानास से बनाए गए कई सारे प्रोडक्ट आपको इस महोत्सव में देखने को मिलेंगे. मंत्री माजेल अम्पारीन लिंगदोह ने बताया कि यह हमारा दूसरा मेघालय अनानास महोत्सव है. पहले अनानास महोत्सव में हमें किसानों से और खरीदारों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद हमने फैसला किया कि मेघालय अनानास महोत्सव फिर से किया जाए.
उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले इस बार महोत्सव में हमारे किसान और उद्यमी ज्यादा सामान लेकर आए, क्योंकि पिछले साल उनके प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा थी. जिसको देखते हुए उन्होंने डिमांड के मुताबिक अपने प्रॉडक्ट्स की संख्या को और बढ़ाया, लेकिन फिर भी लोगों की इतनी हाई डिमांड थी कि दो दिन में ही सारा सामान बिक गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह अनानास महोत्सव कितना सफल हुआ है. हमारे राज्य के लिए बहुत अच्छा है. हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले साल में इसका प्रोडक्शन और बढ़ाया जाए.