ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन, अभिभावकों ने कहा- बच्चों में आया सुधार - Mega PTM in delhi schools

Mega PTM in delhi schools: दिल्ली सरकार के स्कूलों में आज मेगा पीटीएम के तहत अभिभावकों ने टीजरों से अपने बच्चे की पढ़ाई में प्रगति को लेकर जानकारी हासिल की. इस दौरान आयोजन पर अभिभावकों और छात्रों ने खुशी जताई और अपने अनुभव साझा किए. पढ़ें पूरी खबर..

स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन
स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 27, 2024, 1:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के एक हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में शनिवार को मेगा पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीट) का आयोजन किया गया. इस बाबत स्कूल में कई विशेष इंतजाम किए गए. वहीं अभिभावकों में भी पीटीएम को लेकर उत्साह नजर आया. इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षकों से अपने बच्चों के सीखने, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने और आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर की चर्चा की.

मेगा पीटीएम को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. सुबह की पाली सुबह साढे़ आठ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे और शाम की पाली की दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक होगी. इसी क्रम में पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय नं. 3 के पीटीएम में शामिल हुए अभिभावकों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

सलमा मलिक नामक महिला ने बताया कि वह ख्याला बी ब्लॉक की निवासी हैं और उनकी बेटी इस स्कूल में पड़ती है. उन्होंने कहा, पीटीएम में आकर उन्हें काफी अच्छा लगा. क्लास टीचर ने उनकी बेटी की काफी तारीफ की. पीटीएम होने से बच्चे की स्थिति पता चलती है और अभिभावक होने के नाते वह भी अपने बच्चों में सकारत्मक सुधार लाने का प्रयास कर पाती हैं.

उनके अलावा सतेंद्र कुमार गोडाला ने बताया कि उनकी बेटी वंशिका तिलकनगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की चौथी कक्षा की छात्रा है. जबसे दिल्ली सरकार के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन शुरू हुआ है, तबसे उन्हें वंशिका में अच्छे बदलाव देखने को मिले हैं. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. वहीं दूसरी कक्षा में पड़ने वाली वंशिका नामक छात्रा ने बताया कि वह अपनी मां के साथ पीटीएम में आई. वंशिका की मां सिमा कौर ने बताया कि आज की पीटीएम काफी अच्छी रही और स्कूल की टीचरों का व्यवहार भी काफी अच्छा था.

यह भी पढ़ें- मेगा पीटीएम में शामिल हुई शिक्षा मंत्री आतिशी, इस बार एमसीडी के स्कूलों में 2 दिनों का होगा मेगा PTM

नई दिल्ली: राजधानी के एक हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में शनिवार को मेगा पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीट) का आयोजन किया गया. इस बाबत स्कूल में कई विशेष इंतजाम किए गए. वहीं अभिभावकों में भी पीटीएम को लेकर उत्साह नजर आया. इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षकों से अपने बच्चों के सीखने, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने और आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर की चर्चा की.

मेगा पीटीएम को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. सुबह की पाली सुबह साढे़ आठ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे और शाम की पाली की दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक होगी. इसी क्रम में पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय नं. 3 के पीटीएम में शामिल हुए अभिभावकों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

सलमा मलिक नामक महिला ने बताया कि वह ख्याला बी ब्लॉक की निवासी हैं और उनकी बेटी इस स्कूल में पड़ती है. उन्होंने कहा, पीटीएम में आकर उन्हें काफी अच्छा लगा. क्लास टीचर ने उनकी बेटी की काफी तारीफ की. पीटीएम होने से बच्चे की स्थिति पता चलती है और अभिभावक होने के नाते वह भी अपने बच्चों में सकारत्मक सुधार लाने का प्रयास कर पाती हैं.

उनके अलावा सतेंद्र कुमार गोडाला ने बताया कि उनकी बेटी वंशिका तिलकनगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की चौथी कक्षा की छात्रा है. जबसे दिल्ली सरकार के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन शुरू हुआ है, तबसे उन्हें वंशिका में अच्छे बदलाव देखने को मिले हैं. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. वहीं दूसरी कक्षा में पड़ने वाली वंशिका नामक छात्रा ने बताया कि वह अपनी मां के साथ पीटीएम में आई. वंशिका की मां सिमा कौर ने बताया कि आज की पीटीएम काफी अच्छी रही और स्कूल की टीचरों का व्यवहार भी काफी अच्छा था.

यह भी पढ़ें- मेगा पीटीएम में शामिल हुई शिक्षा मंत्री आतिशी, इस बार एमसीडी के स्कूलों में 2 दिनों का होगा मेगा PTM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.