पंचकूला: हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश से पहले आज, शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम यानी पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन हुआ. हरियाणा में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक सर्दियों की छुट्टी रहेगी. इन 15 दिन के अवकाश में बच्चों को दादा-दादी व नाना-नानी समेत अन्य अभिभावक घरेलू कामकाज में कैसे व्यस्त रखेंगे, इसकी कार्य योजना पीटीएम में साझा की गई. अभिभावकों को सभी बच्चों को घरेलू कामकाज रोजाना व्हाट्सएप ग्रुप पर टीचर के साथ साझा करना होगा.
हरियाणवी रीति-रिवाज से जुड़ेंगे छात्र: पेरेंट्स टीचर मीटिंग इस बात पर टीचर्स ने अभिभावकों से चर्चा कि की शीतकालीन अवकाश के दौरान छात्र हरियाणवी रीति-रिवाजों से कैसे जुड़ें. बच्चों को मोबाइल और टीवी से दूर रखने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बंटाने के साथ ही सुबह जल्दी उठने, मेडिटेशन व ध्यान का प्रशिक्षण देने की योजना भी पीटीएम में बनाई गई.
शीतकालीन गृह कार्य योजना तैयार: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन गृह कार्य योजना तैयार की गई है. इस कड़ी में 1 जनवरी 2025 से अवकाश शुरू होने से पहले बाल वाटिका-3 से कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए स्कूलों में संवाद पीटीएम का आयोजन भी होगा. खेल और अन्य गतिविधियों के माध्यम से अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. इसके बाद शीतकालीन गृह कार्य योजना (विंटर पैकेज), अभिभावकों की भूमिका, व्हाट्सएप समूह और इंटरनेट मीडिया पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी.
घरेलू कामों में बच्चों को रखना होगा व्यस्त: पीटीएम में अभिभावकों को बताया गया कि घरों में बच्चों के पसंदीदा पकवान तैयार किए जाएं, ताकि बच्चे पूरे उत्साह के साथ हिस्सा ले सकें. गृह कार्यों में बच्चों की सहायता ली जाएगी, जिनमें खाना बनाने के अलावा कमरों की सफाई, बिस्तर को समेटना, कपड़े धोना, बर्तन साफ करना और पारिवारिक व्यवसाय जैसे कामकाज शामिल होंगे.
मोबाइल और टीवी छोड़ सुनेंगे कहानियां: पीटीएम में शीतकालीन गृह कार्य योजना (विंटर पैकेज) में छात्रों को संस्कृति से जोड़कर संस्कारवान बनाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए बच्चों को टीवी व मोबाइल से दूर रखकर उन्हें हरियाणवी रीति-रिवाज, लोकगीत, पहेलियां व कहानियों के माध्यम से पुरातन संस्कृति की जानकारी दी जाएगी. रोजाना शाम 8 बजे तक टीवी बंद करने और सुबह जल्दी उठने के लिए प्रेरित किया जाएगा.