ETV Bharat / state

22 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, DJ के शोर पर नहीं होगा प्रतिबंध, 9 राज्यों की पुलिस के साथ मंथन - Kanwar Yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

Kanwar Yatra 2024 कांवड़ मेले को लेकर उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के 9 राज्यों की पुलिस ने आज महामंथन किया. इस दौरान यात्रा में शरारती तत्वों और उपद्रवियों से कड़ाई के साथ निपटने पर जोर दिया गया. हालांकि शोर शराबे को लेकर डीजे पर प्रतिबंध नहीं रहेगा. लेकिन कुछ जगह पर डीजे को नियंत्रित करवाए जाने का निर्णय लिया गया है.

Kanwar Yatra 2024
कांवड़ यात्रा पर 9 राज्यों की पुलिस के साथ मंथन (PHOTO-ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 1, 2024, 10:53 PM IST

कांवड़ यात्रा पर 9 राज्यों की पुलिस के साथ मंथन (VIDEO-ETV BHARAT)

देहरादूनः कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर भारत में कई राज्यों से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं. भले ही इस पूरी यात्रा का फोकस उत्तराखंड ही होता है. लेकिन देवभूमि के तमाम पड़ोसी राज्य भी इस यात्रा का हिस्सा बनते हैं. शायद यही कारण है कि आज देहरादून पुलिस मुख्यालय में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर देश के 9 राज्यों की पुलिस ने मंथन किया. इस दौरान उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, और चंडीगढ़ की पुलिस भी बैठक में रही. इतना ही नहीं, सीआरपीएफ और रेलवे सुरक्षा बल के साथ आसूचना ब्यूरो (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अधिकारी भी इस बैठक से जुड़े.

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से 2 अगस्त तक होनी है. जिसके लिए उत्तराखंड में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस दौरान पुलिस के सामने ऐसी कई चुनौतियां होती हैं. जिसके लिए काफी पहले से ही पुलिस तैयारी में जुट जाती है. इसमें यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखना, भीड़ प्रबंधन और यातायात प्रबंधन को सुचारू रखना शामिल है. कांवड़ यात्रा उत्तराखंड के साथ ही तमाम पड़ोसी राज्यों को भी प्रभावित करती है. देश के कई राज्यों के श्रद्धालु कांवड़ लेकर उत्तराखंड पहुंचते हैं. ऐसे में विभिन्न राज्यों के आपसी समन्वय को लेकर विशेष तौर पर फोकस किया जाता है.

कांवड़ यात्रा के दौरान पिछले 15 से 20 सालों में कांवड़ियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए कांवड़ क्षेत्र को 15 सुपर जोन, 36 जोन और 130 सेक्टर में बांटा गया है. जिसमें करीब 7 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

खास बात यह है कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे को लेकर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अस्पताल और स्कूल क्षेत्र के आस पास शोर शराबे को नियंत्रित करने की बात जरूर कही है. यही स्थिति उत्तर प्रदेश में भी रहेगी और यहां भी डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा. हालांकि, यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी उपद्रवी या शरारती तत्वों से सख्ती के साथ निपटने का निर्णय लिया गया है.

यात्रा में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद ली जाएगी. हरिद्वार में एक विशेष कंट्रोल रूम भी रहेगा. जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ भी साझा किया जाएगाय इस दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी और भ्रामक प्रचार या अफवाहों को लेकर पुलिस की साइबर टीम भी तैयार रहेगी.

इस दौरान यह भी स्पष्ट किया गया है कि कांवड़ मेले में कांवड़ियों को अपना परिचय पत्र भी साथ रखना होगा और 7 फीट से ऊंची कांवड़ नहीं बनाए जाने के साथ रेल की छतों पर सफर नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

इस दौरान यातायात पर भी विशेष फोकस किया जाएगा. कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से यातायात रूट प्लान में भी बदलाव किया जा सकता है. चारधाम यात्रा को देखते हुए तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से मार्ग का निर्धारण किया गया है. अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर संगठन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा. बॉर्डर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: पुलिस को मिली अनोखी 'सजा', कांवड़ और गंगाजल से शांत हुआ कांवड़ियों का गुस्सा, पुलिस के साथ हुआ था हाई वोल्टेज ड्रामा

कांवड़ यात्रा पर 9 राज्यों की पुलिस के साथ मंथन (VIDEO-ETV BHARAT)

देहरादूनः कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर भारत में कई राज्यों से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं. भले ही इस पूरी यात्रा का फोकस उत्तराखंड ही होता है. लेकिन देवभूमि के तमाम पड़ोसी राज्य भी इस यात्रा का हिस्सा बनते हैं. शायद यही कारण है कि आज देहरादून पुलिस मुख्यालय में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर देश के 9 राज्यों की पुलिस ने मंथन किया. इस दौरान उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, और चंडीगढ़ की पुलिस भी बैठक में रही. इतना ही नहीं, सीआरपीएफ और रेलवे सुरक्षा बल के साथ आसूचना ब्यूरो (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अधिकारी भी इस बैठक से जुड़े.

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से 2 अगस्त तक होनी है. जिसके लिए उत्तराखंड में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस दौरान पुलिस के सामने ऐसी कई चुनौतियां होती हैं. जिसके लिए काफी पहले से ही पुलिस तैयारी में जुट जाती है. इसमें यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखना, भीड़ प्रबंधन और यातायात प्रबंधन को सुचारू रखना शामिल है. कांवड़ यात्रा उत्तराखंड के साथ ही तमाम पड़ोसी राज्यों को भी प्रभावित करती है. देश के कई राज्यों के श्रद्धालु कांवड़ लेकर उत्तराखंड पहुंचते हैं. ऐसे में विभिन्न राज्यों के आपसी समन्वय को लेकर विशेष तौर पर फोकस किया जाता है.

कांवड़ यात्रा के दौरान पिछले 15 से 20 सालों में कांवड़ियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. इसके लिए कांवड़ क्षेत्र को 15 सुपर जोन, 36 जोन और 130 सेक्टर में बांटा गया है. जिसमें करीब 7 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

खास बात यह है कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे को लेकर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अस्पताल और स्कूल क्षेत्र के आस पास शोर शराबे को नियंत्रित करने की बात जरूर कही है. यही स्थिति उत्तर प्रदेश में भी रहेगी और यहां भी डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा. हालांकि, यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी उपद्रवी या शरारती तत्वों से सख्ती के साथ निपटने का निर्णय लिया गया है.

यात्रा में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद ली जाएगी. हरिद्वार में एक विशेष कंट्रोल रूम भी रहेगा. जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ भी साझा किया जाएगाय इस दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी और भ्रामक प्रचार या अफवाहों को लेकर पुलिस की साइबर टीम भी तैयार रहेगी.

इस दौरान यह भी स्पष्ट किया गया है कि कांवड़ मेले में कांवड़ियों को अपना परिचय पत्र भी साथ रखना होगा और 7 फीट से ऊंची कांवड़ नहीं बनाए जाने के साथ रेल की छतों पर सफर नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

इस दौरान यातायात पर भी विशेष फोकस किया जाएगा. कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से यातायात रूट प्लान में भी बदलाव किया जा सकता है. चारधाम यात्रा को देखते हुए तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से मार्ग का निर्धारण किया गया है. अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर संगठन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा. बॉर्डर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: पुलिस को मिली अनोखी 'सजा', कांवड़ और गंगाजल से शांत हुआ कांवड़ियों का गुस्सा, पुलिस के साथ हुआ था हाई वोल्टेज ड्रामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.