ETV Bharat / state

संगम विहार में संदिग्ध हालत में पांचवीं मंजिल से गिरने से BDS की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Medical Student Falls

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक मकान के पांचवी मंजिल से छात्रा संदिग्ध हालत में गिरने से मौत हो गई. छात्रा बीड़ीएस की पढ़ाई कर रही थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

delhi news
पांचवी मंजिल से गिरी छात्रा (File Photo)

नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार थाने इलाके में शनिवार को एक छात्रा संदिग्ध हालत में पांचवीं मंजिल से गिर गई. गंभीर रूप से घायल छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दोरान उसने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची संगम विहार पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल परिजनों से पूछताछ कर रही है. मृतका परिवार के साथ संगम विहार के रतिया मार्ग के डी ब्लॉक में रहती थी. पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस को अभी तक कोई खुदकुशी का नोट नहीं मिला है.

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि 28 सितंबर शनिवार को दोपहर करीब 12:35 पर पुलिस को सूचना मिली थी. बताया गया की एक लड़की को रतिया मार्ग संगम विहार से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जो छत से गिर गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. जब पुलिस टीम मौके पहुंची तो पता चला कि वह मकान की पांचवी मंजिल से गिर गई थी. वह BDS की पढ़ाई कर रही थी और फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. उसके पिता किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया.

बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां काफी पहले से यह परिवार रहती थी. चार-पांच महीने पहले फ्लैट खाली करके गई थी. आज दिन में आई और ऊपर चली गई. कुछ समय बाद पता चला कि वह नीचे गिर गई. बिल्डिंग में 15 फ्लैट है. जिसमें अलग-अलग लोग रहते हैं. मृतिका दो भाई बहन थी, दोनों ही बीडीएस की पढ़ाई कर रहे थे. मृतिका की मां ने बताया कि मुझे अभी विश्वास नहीं हो रहा है कि उसकी बेटी ऐसा कर सकती है. जिस बिल्डिंग से गिरकर उनकी बेटी की मौत हुई है, वह कुछ महीना पहले ही खाली करके आई थी. दिन में हॉस्पिटल से कॉल आया कि उसकी बेटी बिल्डिंग से गिर गई है. पहुंची तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार थाने इलाके में शनिवार को एक छात्रा संदिग्ध हालत में पांचवीं मंजिल से गिर गई. गंभीर रूप से घायल छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दोरान उसने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची संगम विहार पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल परिजनों से पूछताछ कर रही है. मृतका परिवार के साथ संगम विहार के रतिया मार्ग के डी ब्लॉक में रहती थी. पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस को अभी तक कोई खुदकुशी का नोट नहीं मिला है.

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि 28 सितंबर शनिवार को दोपहर करीब 12:35 पर पुलिस को सूचना मिली थी. बताया गया की एक लड़की को रतिया मार्ग संगम विहार से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जो छत से गिर गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. जब पुलिस टीम मौके पहुंची तो पता चला कि वह मकान की पांचवी मंजिल से गिर गई थी. वह BDS की पढ़ाई कर रही थी और फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. उसके पिता किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया.

बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां काफी पहले से यह परिवार रहती थी. चार-पांच महीने पहले फ्लैट खाली करके गई थी. आज दिन में आई और ऊपर चली गई. कुछ समय बाद पता चला कि वह नीचे गिर गई. बिल्डिंग में 15 फ्लैट है. जिसमें अलग-अलग लोग रहते हैं. मृतिका दो भाई बहन थी, दोनों ही बीडीएस की पढ़ाई कर रहे थे. मृतिका की मां ने बताया कि मुझे अभी विश्वास नहीं हो रहा है कि उसकी बेटी ऐसा कर सकती है. जिस बिल्डिंग से गिरकर उनकी बेटी की मौत हुई है, वह कुछ महीना पहले ही खाली करके आई थी. दिन में हॉस्पिटल से कॉल आया कि उसकी बेटी बिल्डिंग से गिर गई है. पहुंची तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: ‘दिव्यांग बेटियों को दिन-रात एक कर पाल रहा था पिता...’ वसंत कुंज सुसाइड केस में चौंकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर दिल्ली के कार शोरूम में फायरिंग, 3 शूटरों की हुई पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.