कुशीनगरः जिले में एक खतरनाक मंजर देखने को मिला है. रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदी गंज चौराहे पर ट्रैक्टर के साथ खड़ी ट्रॉली के टायर में प्रेशर से हवा भरते समय विस्फोट हो गया. जिससे ट्रॉली के पहिए के साथ मैकिनक उड़कर कुछ दूर जा गिरा और सिर और धड़ अलग हो गया. जिससे मौके पर ही मैकेनिक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पास में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई, जिसे देख कर लोग हैरान हैं.
जानकारी के मुताबिक, रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज चौराहे पर स्थिति यूपी बड़ौदा बैंक के पास गाड़ियों के पंचर बनाने की दुकान है. इस दुकान को 6 महीने पहले बिहार के वैशाली जिले का जहांगीर (29) ने शुरू की थी. जहांगीर के दुकान पर शनिवार को सुबह 9:30 बजे ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आया और हवा भरवाने के लिए कहा. जहांगीर ट्रॉली के टायर में प्रेशर से हवा भर रहा था.
इस दौरान टायर में अधिक हवा होने से जोरदार विस्फोट हो गया. जिससे मैकेनिक टायर समेत काफी दूर छिटक गया. जिससे मैकेनिक का सिर के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जहांगीर के गांव का पड़ोसी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचा और उसके पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी. सूचना के समय मृतक के पिता कुर्बान देवरिया जिले में थे. पड़ोसी व्यक्ति ने बताया कि जहांगीर चार भाई हैं, जिसमें यह तीसरे नंबर का था. सभी भाई इसी तरह अलग-अलग जगह पर रोजगार किए हुए हैं. जहांगीर का एक 5 माह की बच्ची है, जो पत्नी के साथ गांव में रहती है. जहांगीर कुशीनगर में अकेले ही रहता था.
रामकोला थानाध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. दुर्घटना ने कारीगर की मौके पर मौत हो चुकी थी. इसलिए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा आगे की कार्रवाई चल रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.
लखनऊ में लोडर वाहन का टायर फटने से दो व्यपारियों की मौत, आठ की हालत नाजुक
लखनऊ में शनिवार को सीतापुर हाईवे पर टायर फटने से लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो फूल व्यापारियों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं. सीतापुर के रहने वाले 10 लोग तड़के लोडर में फूल लादकर लखनऊ मंडी बेचने आ रहे थे. तभी बख्शी का तालाब कोतवाली क्षेत्र के आद्य लॉन के पास लोडर का पिछला टायर फट गया. इससे लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया.
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जब तक दबे हुए लोगों को बाहर निकालते, तब तक तंबौर दतुनी गांव निवासी दीनबंधु (60) की मौत हो गई. लोगों ने लोडर में फंसे लोगों को निकाला. पुलिस ने घायलों को राम सागर मिश्र अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायल महेश और रामखेलावन को डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. ट्रॉमा में महेश (22) को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे के समय दीनबंधु का पोता परमानंद लोडर के पीछे लदी फूलों की गठरी के पास बैठा था. उसने बताया कि टायर फटने के बाद लोडर अनियंत्रित हो गया.
पलटने से पहले वह फूलों की गठरी लेकर वाहन से कूद गया. इसलिए उसकी जान बच गई. वहीं, हादसे के बाद लोडर चालक उमेश भाग निकला. हादसे में मृतक दीनबंधु के पिता रामखेलावन, बेटा राजू, पोता परमांनद, महेश, सुनील, सरजू, इंद्र कुमार, बेचेलाल, शिवपूजन घायल हो गए. एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार को सीतापुर हाईवे पर टायर फटने से लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो फूल व्यापारियों की मौत हो गई. जबकि, आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.