नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अपने सभी जोनों में 14 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का थीम 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' है. स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तीन मुख्य स्तंभ है स्वच्छता की भागीदारी, श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर.
निगम अधिकारियों ने बताया कि सभी जोन इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए एक व्यापक कार्य योजना (एक्शन प्लान) तैयार करेंगे. जिसमें सभी क्षेत्रीय विभागों, मंत्रियों, सांसदों , विधायकों, महापौर, पार्षदों, ब्रांड एंबेसडर, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन (एमटीए) की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इसके बाद पूरे जोश व उत्साह के साथ अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा.
नगर निगम सितंबर 2024 के दौरान प्रत्येक जोन में एक मेगा कार्यक्रम भी आयोजित करेगा. जिसका थीम 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' होगा. ये कार्यक्रम सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करेंगे और स्वच्छता के महत्व पर विशेष बल देंगे. इस अभियान के तहत, आवासीय क्षेत्रों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर 'स्वच्छता' सम्बंधी कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. ये गतिविधियाँ उचित अपशिष्ट प्रबंधन, सूखे और गीले कचरे को अलग करने और अपने आस पास साफ़ सफ़ाई बनाए रखने बारे में जागरूक करेगी.
बता दें, दिल्ली नगर निगम ने सभी नागरिकों और हितधारकों से "स्वच्छता ही सेवा" अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है, ताकि दिल्ली शहर को स्वच्छ, सुंदर पर हरा भरा बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें: