नई दिल्लीः ओल्ड राजेंद्र नगर की RAU's आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भरने से उसमें पढ़ाई कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई. इस दौरान इस कोचिंग सेंटर का एक छोटा गेट टूट गया था. बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम टूटे हुए गेट को उठाकर ले गई. इससे पहले ही कोचिंग सेंटर को सील किया जा चुका है. वहीं, आक्रोशित छात्र विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार शाम को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक के साथ प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से भी मुलाकात की.
#WATCH | Students at the protest site say, " ...the executive is being controlled by the lg. delhi lg should resign." https://t.co/EqhIUsFTYj pic.twitter.com/8HgTQCIBv7
— ANI (@ANI) July 31, 2024
भारी बारिश के बीच Ground Zero पर AAP के नेता 👇
— AAP (@AamAadmiParty) July 31, 2024
विधायक @ipathak25 जी MCD और PWD के अधिकारियों के साथ Old Rajinder Nagar और Karol Bagh में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल निकासी की व्यवस्था कर रहे हैं।
केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को जलभराव की… pic.twitter.com/CxRbvT4nv2
ऐसे घटी पूरी घटना: दिल्ली में शनिवार शाम को तेज बारिश हो रही थी. बारिश का पानी सड़क पर भरा हुआ था. वाहन तेज रफ्तार से पानी से निकल रहे थे, जिससे की साइलेंसर में पानी घुसने से वाहन बंद न हो जाएं. वाहन के तेज रफ्तार से गुजरने से पानी की लहर गेट से टकराई. इससे RAU's आईएएस स्टडी सर्कल के मुख्य गेट में लगा छोटा गेट टूट गया और पानी अचानक कोचिंग सेंटर में भरने लगा.
#WATCH | Old Rajinder Nagar incident: At the protest site, Delhi Minister & AAP leader Atishi says, " let the inquiry report come. if we take action without the inquiry report, those who are guilty will be saved. i have given (officials) seven days to make this report...we will… pic.twitter.com/jiQZQyAPWR
— ANI (@ANI) July 31, 2024
कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में छात्र पढ़ाई कर रहे थे. पानी बेसमेंट में जाने लगा. सड़क पर भरा पानी तेजी से बेसमेंट में भरने लगा. वहां पढ़ रहे छात्र निकलकर भागने लगे. बहुत जल्द पानी भरने से तीन छात्र नहीं निकल पाए, जिससे दो छात्राओं व एक छात्र की मौत हो गई. बुधवार शाम को एमसीडी की टीम RAU's आईएएस स्टडी सर्कल पहुंची. टीम कोचिंग सेंटर का टूटा हुआ गेट उठाकर ले गई.
#WATCH | Delhi: Students' protest continues amid severe waterlogging in Old Rajinder Nagar over the death of 3 students due to rainwater logging in the basement of a coaching institute on 27 July. pic.twitter.com/GRscisjlCV
— ANI (@ANI) July 31, 2024
- ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, कानून के दायरे में आएंगे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स, लाया जाएगा रेगुलेशन एक्ट
IAS की तैयारी कर रहे छात्रों से मिली आतिशी: कोचिंग सेंटर की लापरवाही से तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद दिल्ली के कोचिंग सेंटरों में पढ़ाई कर रहे अन्य छात्र छात्राओं में आक्रोश है. RAU's कोचिंग सेंटर के बाहर रविवार से ही विद्यार्थियों का समूह प्रदर्शन कर रहा है. बुधवार को मंत्री आतिशी ने पहले दोपहर में राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से मुलाकात की. इसके बाद बुधवार शाम को स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक के साथ आतिशी मौके पर पहुंचीं और विद्यार्थियों को भरोसा दिया कि वह उनके साथ हैं. कोचिंग सेंटर को कानून के दायरे में लाने के लिए कानून भी ला रही है.