ETV Bharat / state

हंगामे के बीच दिल्ली नगर निगम का बजट पास, मेयर शैली ओबराय ने बताया ऐतिहासिक - एमसीडी बजट

MCD Budget 2024-25: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली नगर निगम ने गुरुवार को हंगामे के बीच बजट को पास कर दिया. मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि यह ऐतिहासिक बजट 16 हजार करोड़ रुपये का है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 4:53 PM IST

हंगामे के बीच दिल्ली नगर निगम का बजट पास

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम का पहला बजट पास हो गया है. निगम के सदन की बैठक में भारी हंगामे के बीच गुरुवार को वर्ष 2023-24 के संशोधित बजट अनुमान व वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान को पास कर दिया गया. निगम के नेता सदन मुकेश गोयल ने पेश बजट में कमिश्नर के ज्यादातर प्रस्तावों पर मोहर लगाई.

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि निगम में पहली बार ऐसा बजट पेश किया है जिसका फ़ायदा दिल्ली के लोगों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों को भी होगा. शैली ओबराय ने कहा कि 16 हजार करोड़ का बजट पास किया गया है. निगम के कमिश्नर ने जो इनकम और खर्च बताया था उसके अनुसार बजट पास किया गया है, उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

मेयर ने कहा कि सड़कों के सुधार और मेंटेनेंस के लिए 1000 करोड़ का बजट रखा गया है. गार्बेज मैनेजमेंट के लिए 400 करोड़ रुपये का फैट रखा गया है. मेयर हेड के लिए 500 करोड़ का बजट रखा गया है. गौशाला की व्यवस्था के लिए 15 करोड़ का बजट रखा गया है. इसके अलावा ऐप 311, डोर 2 डोर सर्विस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैकेनिकल स्वीपिंग, स्ट्रीट वेंडिंग सर्वे, पार्किंग, स्कूल व अस्पताल के लिए बजट की व्यवस्था की गई है.

मेयर ने कहा कि ऐसा बजट रखा गया है जो पिछले 15 साल में भारतीय जनता पार्टी नहीं कर पाई है. बता दें कि निगम का बजट पेश करने से पहले दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सिविक सेंटर में मेयर कार्यालय के पास बने मंदिर में मेयर शैली ओबेरॉय और नेता सदन मुकेश गोयल ने पूजा की.

हंगामे के बीच दिल्ली नगर निगम का बजट पास

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम का पहला बजट पास हो गया है. निगम के सदन की बैठक में भारी हंगामे के बीच गुरुवार को वर्ष 2023-24 के संशोधित बजट अनुमान व वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान को पास कर दिया गया. निगम के नेता सदन मुकेश गोयल ने पेश बजट में कमिश्नर के ज्यादातर प्रस्तावों पर मोहर लगाई.

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि निगम में पहली बार ऐसा बजट पेश किया है जिसका फ़ायदा दिल्ली के लोगों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों को भी होगा. शैली ओबराय ने कहा कि 16 हजार करोड़ का बजट पास किया गया है. निगम के कमिश्नर ने जो इनकम और खर्च बताया था उसके अनुसार बजट पास किया गया है, उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

मेयर ने कहा कि सड़कों के सुधार और मेंटेनेंस के लिए 1000 करोड़ का बजट रखा गया है. गार्बेज मैनेजमेंट के लिए 400 करोड़ रुपये का फैट रखा गया है. मेयर हेड के लिए 500 करोड़ का बजट रखा गया है. गौशाला की व्यवस्था के लिए 15 करोड़ का बजट रखा गया है. इसके अलावा ऐप 311, डोर 2 डोर सर्विस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैकेनिकल स्वीपिंग, स्ट्रीट वेंडिंग सर्वे, पार्किंग, स्कूल व अस्पताल के लिए बजट की व्यवस्था की गई है.

मेयर ने कहा कि ऐसा बजट रखा गया है जो पिछले 15 साल में भारतीय जनता पार्टी नहीं कर पाई है. बता दें कि निगम का बजट पेश करने से पहले दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सिविक सेंटर में मेयर कार्यालय के पास बने मंदिर में मेयर शैली ओबेरॉय और नेता सदन मुकेश गोयल ने पूजा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.