मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नगर पालिका कार्यालय के पास प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर हड़ताल शुरू कर दिया है. इससे कार्यालय के सभी कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गए हैं. कर्मचारियों की इस तीन दिवसीय हड़ताल में नगर निगम चिरमिरी, नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ और तीनों नगर पंचायतों के कर्मचारी शामिल हैं. यही कारण है कि इससे जिले भर की सफाई, जल और विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई है.
मनेंद्रगढ़ नगरपालिका कार्यालय में लटके ताले: प्लेसमेंट कर्मचारियों की इस हड़ताल को नियमित कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है. इससे सरगुजा संभाग के करीब 20 हजार कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया है. हड़ताल की वजह से नगर निगम और नगर पालिका कार्यालयों में ताले लटक रहे हैं. नागरिक अपने काम के लिए निराश होकर वापस लौट रहे हैं. हड़ताल के चलते पेयजल, साफ सफाई और अन्य विकास कार्यों पर बुरा असर पड़ा है.
कर्मचारियों की मांगों का मैं समर्थन करती हूं. एक साथ कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से काम ठप पड़ गया है. कर्मचारियों ने मुझे ज्ञापन सौंपकर तीन दिनों तक हड़ताल पर रहने की बात कही है. इनके हड़ताल से नगर की सेवाओं में भारी समस्या होगी: प्रभा पटेल, अध्यक्ष, मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका
कलेक्टर से बातचीत की तैयारी: मनेंद्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने बताया कि नगर पालिका में कर्मचारियों की कमी होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. इस मुद्दे पर कलेक्टर से बातचीत करने की तैयारी कर ली है, ताकि जल्द ही कोई समाधान निकाला जा सके. साथ ही जनता को होने वाली परेशानी को कम किया जा सके. बता दें कि कर्मचारी अगले तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. इससे सफाई, जल आपूर्ति और अन्य आवश्यक सेवाओं में रुकावटें बनी रहेगी.