मंडी: जिला के नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एक 22 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया. छात्र एमबीबीएस के तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था.
पुलिस के मुताबिक छात्र राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. प्रशिक्षु डॉक्टर द्वारा सुसाइड करने की सूचना उसके साथियों को लगी तो उन्होंने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक की इमरजेंसी में पहुंचाया.
डॉक्टरों ने छात्र की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. हालांकि अभी तक छात्र के सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया "पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले में जांच की जा रही है." वहीं छात्र के सुसाइड से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: केंदुवाल STP से जुड़ेंगी बद्दी-बरोटीवाला इंडस्ट्रियल एरिया की सभी यूनिट्स, HC में सौंपी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: श्रीखंड महादेव के आंगन में लगा कचरे का ढेर, आस्था के नाम पर पवित्रता से खिलवाड़