लखनऊ/कानपुर : राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबियत खराब हो गई. छात्र को तत्काल कैंपस हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले मुकेश बाजवा का पुत्र विपुल प्रसाद एमबीबीएस के तृतीय वर्ष का छात्र था. गुरुवार रात विपुल ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी, इसके बाद अचानक उसकी तबियत खराब हो गई. छात्र की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे कैंपस हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची. कैंपस में पूछताछ करने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोस्त के बर्थडे पार्टी में हुआ था शामिल : पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि गुरुवार को कैंपस में पढ़ने वाले मोहम्मद फैजल का जन्मदिन था. जिसकी पार्टी के लिए उसने अपने 15 दोस्तों को बुलाया था. उसमें विपुल भी शामिल हुआ था. बताते हैं कि इस दौरान वहां जमकर पार्टी भी हुई थी, जिसके बाद अचानक विपुल की तबियत खराब हो गई थी.
बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पूछताछ में छात्रों ने बताया कि विपुल पार्टी के बाद सोया हुआ था, उसके बाद अचानक उठा और कुछ दूर चलकर गिर गया, जिसके बाद उसे हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था. छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किशोरी की हुई मौत : जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली किशोरी (16) को शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान किशोरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से कई कारतूस और एक तमंचा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस परिजनों से इस मामले में पूछताछ कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इस पूरे मामले में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा परिवार के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मौके से एक तमंचा बरामद हुआ है, हालांकि अभी तक किशोरी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली किशोरी (16) की गोली लगने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लड़की की गोली लगने से मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस द्वारा इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के दारोगा की लखनऊ में हत्या; रेलवे ट्रैक के पास मिली सिर कटी लाश