ETV Bharat / state

दिल्ली: मेयर शैली ओबरॉय ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण, नहीं मिली सफाई - delhi cleanliness issue - DELHI CLEANLINESS ISSUE

दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था और अन्य नागरिक सुविधाओं का जायजा ले रही हैं. उनका लक्ष्य दिल्ली को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाना है.

मेयर शैली ओबरॉय ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण
मेयर शैली ओबरॉय ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 11, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के साथ नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मेयर ने मित्राऊं गांव, गोपालनगर और सूरखपुर समेत कई इलाकों में सफाई व्यवस्था व नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया. मेयर ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को संतोषजनक नहीं पाया.

मेयर शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालियों की नियमित सफाई की जाए, ताकि क्षेत्र में जलभराव ना हो. मेयर ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों से भी बात की और उनकी समस्याएं सुनी. स्थानीय लोगों ने मेयर को क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की कमी की समस्या से अवगत कराया. साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरस्त कराने का मेयर से आग्रह किया.

स्थानीय लोगों से बात करते हुए मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि वह पूरी दिल्ली की मेयर हैं. इसलिए निगम पार्षद चाहे किसी भी पार्टी के हों लेकिन वह सफाई को लेकर किसी किस्म का भेदभाव नहीं करती हैं. मेयर ने निवासियों से कहा कि आप लोगों को सफाई या नागरिक सुविधाओं से संबंधित कोई भी समस्या हों आप हमें अवगत करा सकते हैं. हम उसका यथाशीघ्र समाधान करेंगे.

मेयर शैली ओबरॉय ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण, नहीं मिली सफाई
मेयर शैली ओबरॉय ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण, नहीं मिली सफाई (etv bharat)

मेयर ने कहा कि सूरखपुर नाले के पास सफाई ना होने के चलते जलभराव हो रहा था. जिसकी निकासी के लिए नगर निगम ने अस्थायी पंप लगवा दिया है. साथ ही सड़क पर भी मलबा फैलाया गया है ताकि जलभराव ना हो और राहगीरों को आवागमन में परेशानी ना हो. मेयर ने जनता को आश्वस्त किया है कि वह नजफगढ़ क्षेत्र में नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष अधिकारियों को सख्त निर्देश देंगी.

मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि वह दिल्ली की सफाई को लेकर बेहद गंभीर हैं. सफाई व्यवस्था में किसी भी किस्म भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि मेयर राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था और अन्य नागरिक सुविधाओं का जायजा ले रही हैं. उनका लक्ष्य दिल्ली को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाना है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के साथ नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मेयर ने मित्राऊं गांव, गोपालनगर और सूरखपुर समेत कई इलाकों में सफाई व्यवस्था व नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया. मेयर ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को संतोषजनक नहीं पाया.

मेयर शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालियों की नियमित सफाई की जाए, ताकि क्षेत्र में जलभराव ना हो. मेयर ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों से भी बात की और उनकी समस्याएं सुनी. स्थानीय लोगों ने मेयर को क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की कमी की समस्या से अवगत कराया. साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरस्त कराने का मेयर से आग्रह किया.

स्थानीय लोगों से बात करते हुए मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि वह पूरी दिल्ली की मेयर हैं. इसलिए निगम पार्षद चाहे किसी भी पार्टी के हों लेकिन वह सफाई को लेकर किसी किस्म का भेदभाव नहीं करती हैं. मेयर ने निवासियों से कहा कि आप लोगों को सफाई या नागरिक सुविधाओं से संबंधित कोई भी समस्या हों आप हमें अवगत करा सकते हैं. हम उसका यथाशीघ्र समाधान करेंगे.

मेयर शैली ओबरॉय ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण, नहीं मिली सफाई
मेयर शैली ओबरॉय ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण, नहीं मिली सफाई (etv bharat)

मेयर ने कहा कि सूरखपुर नाले के पास सफाई ना होने के चलते जलभराव हो रहा था. जिसकी निकासी के लिए नगर निगम ने अस्थायी पंप लगवा दिया है. साथ ही सड़क पर भी मलबा फैलाया गया है ताकि जलभराव ना हो और राहगीरों को आवागमन में परेशानी ना हो. मेयर ने जनता को आश्वस्त किया है कि वह नजफगढ़ क्षेत्र में नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष अधिकारियों को सख्त निर्देश देंगी.

मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि वह दिल्ली की सफाई को लेकर बेहद गंभीर हैं. सफाई व्यवस्था में किसी भी किस्म भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि मेयर राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था और अन्य नागरिक सुविधाओं का जायजा ले रही हैं. उनका लक्ष्य दिल्ली को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाना है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.