नई दिल्ली : दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने नरेला क्षेत्र के अंतर्गत सफियाबाद बॉर्डर स्थित टोल नाके का निरीक्षण किया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य टोल नाके की वजह से स्थानीय नागरिकों को होने वाली परेशानियों का जायजा लेना था. टोल टैक्स के लिए यह नाका दिल्ली हरियाणा के बॉर्डर से लगभग एक किलोमीटर दिल्ली की तरफ एक घनी आबादी के क्षेत्र में स्थित है जहां पर 3 विद्यालय भी स्थित हैं.
मेयर ने वहां उपस्थित स्थानीय नागरिकों से बातचीत की. नागरिकों ने बताया कि आबादी के मध्य स्थित होने के कारण टोल नाके पर भारी वाहनों का दबाव रहता है और अक्सर ट्रैफिक जाम लगता है. टोल नाके के दोनों तरफ सड़क किनारे ट्रक इत्यादि खड़े होने के कारण वहां से आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ट्रैफिक जाम के चलते बच्चे परीक्षा में भी देर से पहुंचते हैं.
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने नागरिकों की परेशानी सुनने के पश्चात वहां उपस्थित क्षेत्रीय उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों को जल्द से जल्द नागरिकों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा. मेयर ने आश्वासन दिया कि टोल नाके को स्थानांतरित करने के विषय में जल्द ही सभी हितधारकों के साथ बैठक की जाएगी और स्थानीय नागरिकों को होने वाली परेशानी को कम करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा के लिए सभी जोनों के उपायुक्तों के साथ की बैठक
मेयर के निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 1 से पार्षद श्वेता खत्री,नरेला क्षेत्र के उपायुक्त श्री पवन कुमार, टोल टैक्स विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त श्री सुमित कुमार के साथ नरेला क्षेत्र के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से संपत्ति कर भुगतान के लिए चेक नहीं लेगा दिल्ली नगर निगम, जानिए क्या है वजह