ETV Bharat / state

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने सिविक सेंटर में किया सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन - सिविक सेंटर में सेल्फी प्वाइंट

selfie point at civic center:दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को सिविक सेंटर में एक सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया, जिसमें रिसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना दिल्ली नगर निगम का लोगो प्रदर्शित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 6:45 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 2:57 PM IST

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय

नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर के गेट पर वेस्ट मटेरियल से बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया है. इसमें रिसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना दिल्ली नगर निगम का लोगो प्रदर्शित किया गया है. इकोब्रिक्स से निर्मित एमसीडी का लोगो सिविक सेंटर के ए खंड के बाहर लगाया गया है जो एकल उपयोग वाले प्लास्टिक से भरी प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके बनाया गया है. इस मौके पर नेता सदन मुकेश गोयल सहित आम आदमी पार्टी के कई पार्षद और निगम अधिकारी मौजूद रहे.

डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने बताया कि दिल्ली नगर निगम द्वारा वेस्ट मटेरियल से जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है, इसी क्रम में नगर निगम के मुख्यालय में प्लास्टिक की बेकार बोतल से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद लोगों को जागरूक करना है, ताकि लोग कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करे. साथ ही लोगों को प्लास्टिक के सामानों को दुबारा इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित करना है.

मेयर ने कार्यक्रम में शामिल लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक के सामान का कम से कम इस्तेमाल करें. खासतौर से एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक के सामानों का इस्तेमाल बिल्कुल न करे. दिल्ली नगर निगम प्लास्टिक को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : सीएनडी पॉइंट्स पर किया जा रहा घपला, मेयर शैली ओबेरॉय ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय

नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर के गेट पर वेस्ट मटेरियल से बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया है. इसमें रिसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना दिल्ली नगर निगम का लोगो प्रदर्शित किया गया है. इकोब्रिक्स से निर्मित एमसीडी का लोगो सिविक सेंटर के ए खंड के बाहर लगाया गया है जो एकल उपयोग वाले प्लास्टिक से भरी प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके बनाया गया है. इस मौके पर नेता सदन मुकेश गोयल सहित आम आदमी पार्टी के कई पार्षद और निगम अधिकारी मौजूद रहे.

डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने बताया कि दिल्ली नगर निगम द्वारा वेस्ट मटेरियल से जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है, इसी क्रम में नगर निगम के मुख्यालय में प्लास्टिक की बेकार बोतल से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद लोगों को जागरूक करना है, ताकि लोग कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करे. साथ ही लोगों को प्लास्टिक के सामानों को दुबारा इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित करना है.

मेयर ने कार्यक्रम में शामिल लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक के सामान का कम से कम इस्तेमाल करें. खासतौर से एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक के सामानों का इस्तेमाल बिल्कुल न करे. दिल्ली नगर निगम प्लास्टिक को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : सीएनडी पॉइंट्स पर किया जा रहा घपला, मेयर शैली ओबेरॉय ने दिए जांच के आदेश

Last Updated : Feb 27, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.