कुचामनसिटी. राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में इन दिनों भंयकर गर्मी का प्रकोप है. झुलसाने वाली गर्मी में लोगों को घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. सोमवार को जहां पश्चिमी राजस्थान के फलोदी में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं मेवाड़, मारवाड़ और शेखावाटी के सेंटर पॉइंट माने जाने वाले डीडवाना-कुचामन जिले में भी गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार को कुचामनसिटी में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
कुचामनसिटी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सलीम मोहम्मद राव बताते हैं कि भीषण गर्मी की वजह से बीमारी और लू लगने की संभावना बढ़ गई है. लू के मरीजों से हॉस्पिटल भरा पड़ा है. सभी उम्र के लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारी और हीट स्ट्रोक विकसित होने की भी संभावना है. डॉ. राव ने धूप और गर्मी से बचने की सलाह दी है. साथ ही खूब पानी पीने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.
पढ़ें. आसमान से बरस रही 'आग', 27 जिलों में अति तीव्र हीट वेव का रेड-ऑरेंज अलर्ट, जानिए कब मिलेगी राहत
राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी : 1 जून, 2019 के बाद से 50 डिग्री सेल्सियस देश में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. राजस्थान के चूरू में 2019 में 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. विद्युत विभाग अधिकारी जीआर मीणा ने बताया भीषण गर्मी में बिजली संकट पैदा होने की प्रबल संभावना है. पिछले एक हफ्ते में बिजली की डिमांड प्रतिदिन एक लाख यूनिट बढ़ गई है, जिससे कई बार कुछ समय पावर कट करना पड़ता है. हालांकि, देहात क्षेत्रों में 6 से आठ घंटे कटौती की बात सामने आई है.
झालावाड़ में तापमान 47 डिग्री पार : प्रदेश में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. झालावाड़ में पिछले तीन दिनों से पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार जा रहा था. वहीं, मंगलवार को झालावाड़ जिले में तापमान 47 डिग्री से आगे निकल गया. गर्मी से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका की ओर से फायर बिग्रेड से शहर भर में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जिले भर में चल रही हीटवेव के चलते प्रशासन ने भी लोगों से आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलने की अपील की है.