ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आग का तांडव, कबीरधाम एक्सीडेंट के बाद धू-धूकर जलती रही ट्रक, पेंड्रा में एक घर भी जलकर - Massive Fire broke out - MASSIVE FIRE BROKE OUT

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से आगजनी की घटनाएं बढ़ गई है. शनिवार की रात कबीरधाम जिले में रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 पर दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. कई घंटों तक बीच सड़क पर दोनों ट्रकें धू-धूकर चलती रही. वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही के लटकोनी गांव में शनिवार की रात एक घर में आग लग गई. आगजनी से पूरा घर और घर में रखे सामान जलकर खाल हो गया.

MASSIVE FIRE BROKE OUT
छत्तीसगढ़ में आग का तांडव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 7, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Apr 7, 2024, 11:27 AM IST

कबीरधाम एक्सीडेंट के बाद दो ट्रक जलकर खाक

कबीरधाम/जीपीएम : शनिवार की रात कबीरधाम जिले के दशरंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अगरी कला में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया. आयरन से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मारी और सामने से आ रही दूसरे ट्रक से जा टकराई, जिससे दोनों ट्रक में आग लग गई. दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए.

अगरीकला गांव के पास हुआ हादसा: शनिवार की दरमियान रात आयरन लेकर ट्रेलर वाहन रायपुर से जबलपुर जा रही थी. तेज रफ्तार ट्रेलर ने अगरीकला गांव के पास पहले एक कार को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे कार दूर खेत में जा गिरा. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर कवर्धा से रायपुर जा रही ट्रक से जा भिड़ा. आमने साने की टक्कर इतनी जहबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों ही ट्रक में आग लग गई.

बीती रात लगभग 1 बजे सूचना मिली की अगरी कला गांव के पास रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे में दो ट्रक में एक्सिडेंट के बाद आग लगी हुई है फायरबिग्रेड की मदद से ट्रकों में लगी आग को बुझाया गया है, घटना के बाद दोनों ट्रक ड्राइवर फरार है, दोनों की तलाश जारी है." - संदीप चौबे, एएसआई, दशरंगपुर चौकी

तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल: एक्सिडेंट की चपेट में आए कार पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही, दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए. दोनों ट्रक में भीषण आग लगने से रायपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 घंटों तक बंद रहा. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदद से आग को काबू किया गया. दोनों ट्रक के चालकों की तलाश पुलिस कर रही है.

पेंड्रा में आगजनी से घर जलकर खाक

पेंड्रा में आगजनी से घर जलकर खाक: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लटकोनी गांव में शनिवार की रात चैतू राम के घर में आग लग गई. आग लगने का पता चलते ही ग्रामीणों ने 112 टीम और पेंड्रा नगर पालिका की दमकल टीम को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पेंड्रा नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग से पूरा घर और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की आशंका: जिस घर में आग लगी थी वह गांव के बीच रिहायशी इलाके में होने की वजह से आग फैलने का डर भी था. राहत की बात यह रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई. फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है. कयास लगाया जा रहा है कि लूज वायरिंग के चलते शार्ट सर्किट हुआ होगा और आग लगी होगी. वहीं पटवारी को मौके पर भेजकर मुआवजा प्रकरण बनवाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात राजस्व विभाग ने की है.

रायपुर के गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में भयावह आग, रात को सीएम साय ने किया मुआयना - fire in regional transformer store
कबीरधाम के तीन मंजिला दुकान में भीषण आग, करोड़ों का समान जलकर खाक - Fire Broke out in Kabirdham
नाबालिग पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले, पीड़ित का इलाज जारी, 3 आरोपी फरार - Gaurela Pendra Marwahi

कबीरधाम एक्सीडेंट के बाद दो ट्रक जलकर खाक

कबीरधाम/जीपीएम : शनिवार की रात कबीरधाम जिले के दशरंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अगरी कला में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया. आयरन से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मारी और सामने से आ रही दूसरे ट्रक से जा टकराई, जिससे दोनों ट्रक में आग लग गई. दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए.

अगरीकला गांव के पास हुआ हादसा: शनिवार की दरमियान रात आयरन लेकर ट्रेलर वाहन रायपुर से जबलपुर जा रही थी. तेज रफ्तार ट्रेलर ने अगरीकला गांव के पास पहले एक कार को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे कार दूर खेत में जा गिरा. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर कवर्धा से रायपुर जा रही ट्रक से जा भिड़ा. आमने साने की टक्कर इतनी जहबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों ही ट्रक में आग लग गई.

बीती रात लगभग 1 बजे सूचना मिली की अगरी कला गांव के पास रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे में दो ट्रक में एक्सिडेंट के बाद आग लगी हुई है फायरबिग्रेड की मदद से ट्रकों में लगी आग को बुझाया गया है, घटना के बाद दोनों ट्रक ड्राइवर फरार है, दोनों की तलाश जारी है." - संदीप चौबे, एएसआई, दशरंगपुर चौकी

तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल: एक्सिडेंट की चपेट में आए कार पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही, दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए. दोनों ट्रक में भीषण आग लगने से रायपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 घंटों तक बंद रहा. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदद से आग को काबू किया गया. दोनों ट्रक के चालकों की तलाश पुलिस कर रही है.

पेंड्रा में आगजनी से घर जलकर खाक

पेंड्रा में आगजनी से घर जलकर खाक: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लटकोनी गांव में शनिवार की रात चैतू राम के घर में आग लग गई. आग लगने का पता चलते ही ग्रामीणों ने 112 टीम और पेंड्रा नगर पालिका की दमकल टीम को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पेंड्रा नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग से पूरा घर और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की आशंका: जिस घर में आग लगी थी वह गांव के बीच रिहायशी इलाके में होने की वजह से आग फैलने का डर भी था. राहत की बात यह रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई. फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है. कयास लगाया जा रहा है कि लूज वायरिंग के चलते शार्ट सर्किट हुआ होगा और आग लगी होगी. वहीं पटवारी को मौके पर भेजकर मुआवजा प्रकरण बनवाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात राजस्व विभाग ने की है.

रायपुर के गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में भयावह आग, रात को सीएम साय ने किया मुआयना - fire in regional transformer store
कबीरधाम के तीन मंजिला दुकान में भीषण आग, करोड़ों का समान जलकर खाक - Fire Broke out in Kabirdham
नाबालिग पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले, पीड़ित का इलाज जारी, 3 आरोपी फरार - Gaurela Pendra Marwahi
Last Updated : Apr 7, 2024, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.