ETV Bharat / state

धू-धूकर जल उठा कबाड़ का गोदाम, मचा हड़कंप - Fire in junkard - FIRE IN JUNKARD

Fire broke out in junk warehouse, बाड़मेर में एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 10:26 AM IST

कबाड़ गोदाम में आग (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में रविवार सुबह एक कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान लोगों में जबरदस्त हड़कंप मच गया. आगजनी की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

अज्ञात कारणों से लगी आग : सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि शिव नगर इलाके में कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंचे हैं. आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. आग लगने के कारणों का पता लगाने के साथ ही नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. गोदाम मालिक भंवरलाल खोरवाल ने बताया कि रविवार सुबह कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आगजनी में कितना नुकसान हुआ है यह बताना अभी सम्भव नहीं है.

इसे भी पढ़ें : नीमराना में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग - fire broke out in warehouse

कबाड़ के गोदाम में लगी आग
कबाड़ के गोदाम में लगी आग (ETV Bharat Barmer)

दूर से दिख रहा था धुएं का गुबार : दरअसल, शहर के शिवनगर इलाके में रविवार सुबह एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम में प्लास्टिक होने की वजह से आग ने कुछ ही मिनट में विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते धुएं के गुबार उठने शुरू हो गए. खबर लिखे जाने तक करीब तीन-चार घंटे से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

कबाड़ गोदाम में आग (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में रविवार सुबह एक कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान लोगों में जबरदस्त हड़कंप मच गया. आगजनी की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

अज्ञात कारणों से लगी आग : सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि शिव नगर इलाके में कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंचे हैं. आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. आग लगने के कारणों का पता लगाने के साथ ही नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. गोदाम मालिक भंवरलाल खोरवाल ने बताया कि रविवार सुबह कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आगजनी में कितना नुकसान हुआ है यह बताना अभी सम्भव नहीं है.

इसे भी पढ़ें : नीमराना में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग - fire broke out in warehouse

कबाड़ के गोदाम में लगी आग
कबाड़ के गोदाम में लगी आग (ETV Bharat Barmer)

दूर से दिख रहा था धुएं का गुबार : दरअसल, शहर के शिवनगर इलाके में रविवार सुबह एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम में प्लास्टिक होने की वजह से आग ने कुछ ही मिनट में विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते धुएं के गुबार उठने शुरू हो गए. खबर लिखे जाने तक करीब तीन-चार घंटे से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.