ETV Bharat / state

गलोगी पावर हाउस के सामने के जंगल में लगी आग, चारों ओर फैला धुआं - forests fire in mussoorie - FORESTS FIRE IN MUSSOORIE

fire in the forests of mussoorie पहाड़ों की रानी मसूरी के जंगल इन दिनों धधक रहे हैं. आज गलोगी पावर हाउस के पास के जंगलों में आग लग गई. वन विभाग की टीम ने आनन फानन में टीमों को मौके के लिए रवाना किया.

Etv Bharat
गलोगी पावर हाउस के सामने के जंगल में लगी आग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 10:30 PM IST

गलोगी पावर हाउस के सामने के जंगल में लगी आग

मसूरी: गलोगी पावर हाउस के सामने के जंगल में अचानक से भीषण आग लग गई. जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई.

डिप्टी रेंजर जगजीवन राम ने बताया दोपहर के समय अचानक से गलोगी पावर हाउस के सामने के जंगल में आग लग गई. जिससे पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया. वन विभाग ने अपनी टीम को मौके के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा सुबह के समय दुधली क्षेत्र के जंगलों में भी आग लगी थी. जहां वन विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया स्थानीय लोगों की मदद से गलोगी पावर हाउस के सामने पर जंगल में लगी आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि गर्मी के सीजन में जंगल में किसी प्रकार की आगजनी ना करें. कोई भी व्यक्ति अगर जंगल में बेवजह आग लगाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया वन विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जैसे ही वन अग्नि की सूचना मिलती है वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना होती है. जिससे जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके. वन अग्नि से वनों और जंगली जानवरों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके.

पढे़ं- नैनीताल के चारों ओर भीषण आग से धधक रहे हैं जंगल, सांस लेना भी हुआ दूभर - Nainital Forest Fire

पढे़ं- आग से धधक रहे हैं कालीमठ घाटी के जंगल, लाचार दिख रहा वन विभाग - Rudraprayag Fire Season

गलोगी पावर हाउस के सामने के जंगल में लगी आग

मसूरी: गलोगी पावर हाउस के सामने के जंगल में अचानक से भीषण आग लग गई. जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई.

डिप्टी रेंजर जगजीवन राम ने बताया दोपहर के समय अचानक से गलोगी पावर हाउस के सामने के जंगल में आग लग गई. जिससे पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया. वन विभाग ने अपनी टीम को मौके के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा सुबह के समय दुधली क्षेत्र के जंगलों में भी आग लगी थी. जहां वन विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया स्थानीय लोगों की मदद से गलोगी पावर हाउस के सामने पर जंगल में लगी आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि गर्मी के सीजन में जंगल में किसी प्रकार की आगजनी ना करें. कोई भी व्यक्ति अगर जंगल में बेवजह आग लगाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया वन विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जैसे ही वन अग्नि की सूचना मिलती है वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना होती है. जिससे जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके. वन अग्नि से वनों और जंगली जानवरों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके.

पढे़ं- नैनीताल के चारों ओर भीषण आग से धधक रहे हैं जंगल, सांस लेना भी हुआ दूभर - Nainital Forest Fire

पढे़ं- आग से धधक रहे हैं कालीमठ घाटी के जंगल, लाचार दिख रहा वन विभाग - Rudraprayag Fire Season

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.