नई दिल्ली: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर से दिल्ली में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. यह आग नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जूता चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है. यह आगजनी की घटना गुरुवार (9 मई) की है, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकलकर्मी मौजूद हैं.
अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि हमें रात 8.05 बजे आग लगने की खबर मिली थी, फैक्ट्री की दो मंजिल पर आग लगी है. आग काबू में है किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. करीब 20 से ज्यादा दमकल की गाड़िया मौके पर मौजूद है. फायर विभाग की टीम आग बुझाने की लगातार जद्दोजहद कर रही है. फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह दो मंजिला है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में फास्ट फूड के स्टाल्स में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
दमकल विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक, अब तक उन्हें अंदर किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं मिली है. आग बुझाने के बाद फैक्ट्री के अंदर कूलिंग का काम करने के बाद पूरे बिल्डिंग की तलाशी ली जाएगी. फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार के जनहानि की खबर नहीं है.
करीब 20 से ज्यादा गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
फायर अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 8:00 बजे कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद अलग-अलग फायर स्टेशनों से फायर की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर आग बुझाने के लिए करीब 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों को लगाया है
यह भी पढ़ें- दिल्ली: कूड़े के पहाड़ों में लगने वाली आग पर निगरानी के लिए लगेंगे CCTV कैमरे