ETV Bharat / state

पति के काम पर जाते ही 3 दिन पहले पत्नी हुई गायब, प्रेमी के साथ कुएं में मिली दोनों की लाश - Couple dead body identified - COUPLE DEAD BODY IDENTIFIED

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र में कुएं मिली युवक और विवाहिता की शिनाख्त हो गई है. दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. विवाहिता 3 दिन पहले पति के घर से काम पर निकलने के बाद गायब हो गई थी.

Couple dead body identified
प्रेमी के साथ कुएं में मिली लाश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 6:00 PM IST

विवाहिता का शव युवक के साथ मिला कुएं में

डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के पाल देवल सतियाला फला के कुएं में मिली युवक और विवाहिता की लाश की पहचान हो गई है. दोनों प्रेमी थे. विवाहिता के चाय की होटल पर काम करने वाले युवक के साथ प्रेम संबध हो गए. 3 दिन पहले ही विवाहिता अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई. 2 दिन बाद प्रेमी के गांव में कुएं में शव मिला. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

सदर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि पाल देवल सतियाला फला में कल बुधवार को एक युवक और एक युवती की लाश मिली थी. दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले गए. युवक की पहचान उसके बड़े भाई ईश्वर बोहा मीणा ने की. मृतक की पहचान रोहित बोहा मीणा (22) के रूप में की गई. लेकिन लड़की के शव की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस लड़की के हाथ पर अंग्रेजी में लिखे आरकेडी और दूसरे हाथ एस से तलाश कर रही थी. इस दौरान संजय कोटेड मीणा ने लड़की की पहचान अपनी पत्नी गोरी मीणा (23) निवासी मोड़िया फला झोथरी के रूप में की. इस पर गुजरात में मजदूरी कर रहा पति और ससुराल पक्ष के लोग गुरुवार को मोर्चरी पहुंचे.

पढ़ें: कुएं में मिले युवक-युवती के शव, लड़की की नहीं हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस - Dead Bodies Found In Well

अफेयर का पता ही नहीं लगा: संजय कोटेड मीणा ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले 2022 में हुई थी. इसके बाद जुलाई 2023 में पत्नी गोरी को भी अपने साथ ले गया था. कुछ समय वह भी मजदूरी करने आती थी. लेकिन बाद में उसने काम छोड़ दिया. इसके बाद वह कमरे पर ही रहती थी. उसके कमरे में संजय का बड़ा भाई गोपाल और बहन पुष्पा भी रहती थी. पुष्पा हॉस्पिटल में काम करती थी.

पढ़ें: विवाहिता को हुआ भतीजे से प्यार, दोनों ने मिलकर पति को हटाया रास्ते से, गला घोंटकर की हत्या

संजय ने बताया कि गत 8 अप्रैल को सुबह उठकर वह अपने भाई और बहन सभी काम के लिए निकल गए. करीब डेढ़ घंटे बाद ही वह वापस कमरे पर आया. उस समय पत्नी गोरी कमरे पर नहीं थी. उसकी आसपास तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लगा. इसके बाद गांव झोथरी और पीहर बेड़ा में भी पूछताछ की, लेकिन गोरी का कहीं कुछ पता नहीं चला. ढूढते हुए वह 10 अप्रैल को सोला सिविल पुलिस थाना अहमदाबाद में भी गया. जहां उसने पत्नी के गायब होने के बारे में बताया.

पढ़ें: मकान के किराए के बदले विवाहिता से मांगी अस्मत, पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

शाम होते ही सदर थाने से फोन आया और बताया कि एक लड़की की लाश मिली है. जिसके हाथ पर आरकेडी और एस लिखा है. इसके बाद पहचान हो गई. पति संजय बोला कि उसकी पत्नी के अफेयर को लेकर उसे भी पता नहीं था. वह कभी कभार इंस्टाग्राम पर बात करती थी. लेकिन जब भी वह काम से वापस आता, तो फोन बंद कर देती थी. जिससे उसे कभी उस पर शक नहीं हुआ. संजय ने बताया कि होली पर वे घर आए थे. इसके बाद 27 मार्च को वापस अहमदाबाद आ गए थे.

चाय की होटल पर काम करने वाले से हुई दोस्ती: पति, जेठ और ननद के सुबह काम पर चले जाने के बाद गोरी कमरे पर अकेली रहती थी. इस दौरान उसकी पहचान कुछ ही दूरी पर चाय की होटल पर काम करने वाले रोहित बोहा मीणा के साथ हो गई. बताया जाता है कि गोरी कई बार होटल की तरफ आती-जाती थी. दोनों में बातचीत बढ़ी और फिर अफेयर हो गया.

विवाहिता का शव युवक के साथ मिला कुएं में

डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के पाल देवल सतियाला फला के कुएं में मिली युवक और विवाहिता की लाश की पहचान हो गई है. दोनों प्रेमी थे. विवाहिता के चाय की होटल पर काम करने वाले युवक के साथ प्रेम संबध हो गए. 3 दिन पहले ही विवाहिता अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई. 2 दिन बाद प्रेमी के गांव में कुएं में शव मिला. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

सदर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि पाल देवल सतियाला फला में कल बुधवार को एक युवक और एक युवती की लाश मिली थी. दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले गए. युवक की पहचान उसके बड़े भाई ईश्वर बोहा मीणा ने की. मृतक की पहचान रोहित बोहा मीणा (22) के रूप में की गई. लेकिन लड़की के शव की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस लड़की के हाथ पर अंग्रेजी में लिखे आरकेडी और दूसरे हाथ एस से तलाश कर रही थी. इस दौरान संजय कोटेड मीणा ने लड़की की पहचान अपनी पत्नी गोरी मीणा (23) निवासी मोड़िया फला झोथरी के रूप में की. इस पर गुजरात में मजदूरी कर रहा पति और ससुराल पक्ष के लोग गुरुवार को मोर्चरी पहुंचे.

पढ़ें: कुएं में मिले युवक-युवती के शव, लड़की की नहीं हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस - Dead Bodies Found In Well

अफेयर का पता ही नहीं लगा: संजय कोटेड मीणा ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले 2022 में हुई थी. इसके बाद जुलाई 2023 में पत्नी गोरी को भी अपने साथ ले गया था. कुछ समय वह भी मजदूरी करने आती थी. लेकिन बाद में उसने काम छोड़ दिया. इसके बाद वह कमरे पर ही रहती थी. उसके कमरे में संजय का बड़ा भाई गोपाल और बहन पुष्पा भी रहती थी. पुष्पा हॉस्पिटल में काम करती थी.

पढ़ें: विवाहिता को हुआ भतीजे से प्यार, दोनों ने मिलकर पति को हटाया रास्ते से, गला घोंटकर की हत्या

संजय ने बताया कि गत 8 अप्रैल को सुबह उठकर वह अपने भाई और बहन सभी काम के लिए निकल गए. करीब डेढ़ घंटे बाद ही वह वापस कमरे पर आया. उस समय पत्नी गोरी कमरे पर नहीं थी. उसकी आसपास तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लगा. इसके बाद गांव झोथरी और पीहर बेड़ा में भी पूछताछ की, लेकिन गोरी का कहीं कुछ पता नहीं चला. ढूढते हुए वह 10 अप्रैल को सोला सिविल पुलिस थाना अहमदाबाद में भी गया. जहां उसने पत्नी के गायब होने के बारे में बताया.

पढ़ें: मकान के किराए के बदले विवाहिता से मांगी अस्मत, पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

शाम होते ही सदर थाने से फोन आया और बताया कि एक लड़की की लाश मिली है. जिसके हाथ पर आरकेडी और एस लिखा है. इसके बाद पहचान हो गई. पति संजय बोला कि उसकी पत्नी के अफेयर को लेकर उसे भी पता नहीं था. वह कभी कभार इंस्टाग्राम पर बात करती थी. लेकिन जब भी वह काम से वापस आता, तो फोन बंद कर देती थी. जिससे उसे कभी उस पर शक नहीं हुआ. संजय ने बताया कि होली पर वे घर आए थे. इसके बाद 27 मार्च को वापस अहमदाबाद आ गए थे.

चाय की होटल पर काम करने वाले से हुई दोस्ती: पति, जेठ और ननद के सुबह काम पर चले जाने के बाद गोरी कमरे पर अकेली रहती थी. इस दौरान उसकी पहचान कुछ ही दूरी पर चाय की होटल पर काम करने वाले रोहित बोहा मीणा के साथ हो गई. बताया जाता है कि गोरी कई बार होटल की तरफ आती-जाती थी. दोनों में बातचीत बढ़ी और फिर अफेयर हो गया.

Last Updated : Apr 11, 2024, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.