रोहतक: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करने के लिए मैपिंग का कार्य किया जा रहा है. सेक्टर अधिकारी इस कार्य में लगे हुए हैं. उनकी रिपोर्ट के आधार पर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करके सूची तैयार कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. चुनाव के दृष्टिकोण से जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा बलों की 10 कंपनियां मांगी गई हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को लघु सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के संशय को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में स्पष्ट गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि ईवीएम पूर्ण रूप से सुरक्षित है और इसे हैक नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि ईवीएम की प्रथम चरण की चेकिंग का कार्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा चुका है.
अजय कुमार ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत कोई भी नागरिक सी-विजिल ऐप पर दर्ज करवा सकता है. शिकायत प्राप्त होने के 100 मिनट के भीतर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन अथवा कार्यकर्ता अपने घर अथवा निजी संपत्ति पर पार्टी का झंडा लगा सकता है लेकिन अगर वो पार्टी प्रत्याशी के लिए मतदान की अपील करने संबंधी प्रचार सामग्री लगाएगा तो इसके लिए उसे संबंधित प्रत्याशी से अथॉरिटी पत्र लेना होगा. इस खर्च को प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए एडीसी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों की सहायता ली जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के दबाव में आकर किसी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान ना करें. रोहतक संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत महम, गढ़ी-सांपला-किलोई, रोहतक, कलानौर, बहादुरगढ़, बादली, झज्जर, बेरी और कोसली विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारियों ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
ये भी पढ़ें: