नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की कुछ सड़कों पर आज यानि शनिवार को यातायात के विशेष प्रबंध के चलते वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है. ट्रैफिक पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करके लोगों को इन सड़कों का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है. इनमें कनॉट प्लेस के बाबा खड़क सिंह मार्ग सहित आसपास के इलाकेे शामिल है. इसके अलावा दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले के महरौली सर्कल की भी कुछ इलाके शामिल हैं.
एक्स हैंडल पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्वीट करके बताया गया है कि बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सुबह 11 बजे से विशेष यातायात व्यवस्था के कारण यातायात प्रभावित रहेगा, इसलिए आसपास के क्षेत्र में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कुछ उपाय किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यदि संभव हो तो प्रतिबंधित यातायात वाली सड़कों पर जाने से बचें. बाईपास न जाएं और सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें. इसके अलावा, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे प्रतिबंधित सड़कों और जंक्शनों के माध्यम से सड़क यात्रा की योजना बनाते समय पर्याप्त समय रखें.
वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें. यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. किसी भी वाहन को बाबा खड़क सिंह मार्ग और आउटर सीसी, कनॉट प्लेस पर कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा. खींचे गए वाहनों को सीएनजी पंप के पास, काली बाड़ी मार्ग स्थित ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा.
इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
• बाहरी सीसी बाबा खड़क सिंह मार्ग
• गोल चक्कर जीपीओ
• गोलचक्कर पटेल चौक
• राउंडअबाउट विंडसर प्लेस
• राउंडअबाउट आरएमएल
• राउंडअबाउट जीपीओ से आउटर सीसी मार्ग
. बाबा खड़ग सिंह मार्ग
• बाहरी सीसी कनॉट प्लेस
• पंचकुइयां रोड
• मंदिर मार्ग
• काली बाड़ी मार्ग
• अशोक रोड
• जनपथ
ये भी पढ़ें : फायर सेफ्टी के मानदंडों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर्स को बंद करें, MCD और DDA को हाईकोर्ट ने दिया आदेश
इन सड़कों पर दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक बंद रहेगा यातायात
• संपूर्ण कालका दास मार्ग
• अरबिंदो मार्ग टी.बी. अस्पताल से एमसीडी पार्क गोलचक्कर कुतुब मीनार तक
• एसडीएम कार्यालय महरौली, पुलिस स्टेशन महरौली के आसपास आंतरिक सड़कें
• अणुव्रत मार्ग से टी.बी. अस्पताल से अंधेरिया मोड़
ये भी पढ़ें : दिल्ली में वोटर्स को अवेयर करने के लिए वॉकथॉन का आयोजन, 25 मई को डाले जाएंगे वोट