ETV Bharat / state

परिहार की कांग्रेस में वापसी पर झलकी मानवेंद्र सिंह की पीड़ा, बोले- बड़ी जल्दी बीती 6 वर्ष की अवधि - Sunil Parihar joined Congress - SUNIL PARIHAR JOINED CONGRESS

पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल ने उनके सामने कांग्रेस के बागी बनकर सिवाना से चुनाव लड़ने वाले सुनील परिहार की पार्टी में छह माह में ही वापसी पर हैरानी जताई है. अपने सोशल मीडिया पर जसोल ने लिखा है कि निष्कासन के बाद छह साल की अवधि काफी जल्दी बीत गई. साथ में उन्होंने सुनील परिवार के गुरुवार को पार्टी में फिर से शामिल होते हुए का फोटो भी लगाया है.

SUNIL PARIHAR JOINED CONGRESS
MANVENDRA SINGH DISPLEASURE
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 2:01 PM IST

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस अपना कुनबा बढ़ाते हुए बागियों को मनाने और निष्कासित नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है. इस कड़ी में बागी होकर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले सुनील परिहार और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान के 6 साल के निष्कासन को कांग्रेस पार्टी ने वापस ले लिया और उन्हें पार्टी में वापस शामिल कर लिया. इससे कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह की नाराजगी सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए तंज कसा कि निष्कासन के बाद छः वर्ष की अवधि काफी जल्दी बीत गई.

2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर सिवाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज सुनील परिहार ने बागी होकर निर्दलीय मानवेंद्र सिंह के सामने चुनाव लड़ा. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के चलते मानवेंद्र सिंह चुनाव हार गए और भाजपा के उम्मीदवार हमीर सिंह भायल ने जीत हासिल कर ली. पार्टी से बगावत करने वाले सुनील परिहार को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने सुनील परिहार का निष्कासन वापस लेते हुए पार्टी में शामिल कर दिया है. पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी के इस फैसले से खासे नाराज नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर बिना किसी का नाम लिए तंज कसा कि 'निष्कासन के बाद छः वर्ष की अवधि काफी जल्दी बीत गई!'

दरअसल, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी से बगावत करते हुए सिवाना से सुनील परिहार और शिव से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि इन दोनों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने कुनबे को बढ़ाते हुए दो दिन पहले ही सुनील परिहार ओर फतेह खान का निष्कासन वापस लेते हुए इन्हें पार्टी परिवार में शामिल किया है.

इसे भी पढ़ें : मारवाड़ की राजनीति में सियासी उबाल, आखिर क्यों नेता डाल रहे हैं मानवेंद्र सिंह के घर पर डोरे ?

भाजपा में मानवेंद्र सिंह की हो सकती है वापसी : लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार नेताओं का दल बदल करने का सिलसिला जारी है. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मानवेंद्र सिंह से लंबी मुलाकात की थी. इसके बाद से ही मानवेंद्र सिंह के बीजेपी में घर वापसी करने की चर्चाएं तेज है और कयास लगाए जा रहे हैं कि मानवेंद्र सिंह होली के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद हर चुनाव हारे : बता दें मानवेंद्र सिंह जसोल पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं और बीजेपी से सांसद और विधायक रह चुके हैं, लेकिन 2018 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. जिसके बाद 2018 में उन्होंने झालरापाटन से वसुंधरा राजे के सामने चुनाव लड़ा था. मानवेंद्र सिंह ने 2019 में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए थे. इसके बाद 2023 में सिवाना सीट से चुनाव लड़े और यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस अपना कुनबा बढ़ाते हुए बागियों को मनाने और निष्कासित नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है. इस कड़ी में बागी होकर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले सुनील परिहार और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान के 6 साल के निष्कासन को कांग्रेस पार्टी ने वापस ले लिया और उन्हें पार्टी में वापस शामिल कर लिया. इससे कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह की नाराजगी सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए तंज कसा कि निष्कासन के बाद छः वर्ष की अवधि काफी जल्दी बीत गई.

2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर सिवाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज सुनील परिहार ने बागी होकर निर्दलीय मानवेंद्र सिंह के सामने चुनाव लड़ा. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के चलते मानवेंद्र सिंह चुनाव हार गए और भाजपा के उम्मीदवार हमीर सिंह भायल ने जीत हासिल कर ली. पार्टी से बगावत करने वाले सुनील परिहार को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने सुनील परिहार का निष्कासन वापस लेते हुए पार्टी में शामिल कर दिया है. पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी के इस फैसले से खासे नाराज नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर बिना किसी का नाम लिए तंज कसा कि 'निष्कासन के बाद छः वर्ष की अवधि काफी जल्दी बीत गई!'

दरअसल, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी से बगावत करते हुए सिवाना से सुनील परिहार और शिव से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि इन दोनों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने कुनबे को बढ़ाते हुए दो दिन पहले ही सुनील परिहार ओर फतेह खान का निष्कासन वापस लेते हुए इन्हें पार्टी परिवार में शामिल किया है.

इसे भी पढ़ें : मारवाड़ की राजनीति में सियासी उबाल, आखिर क्यों नेता डाल रहे हैं मानवेंद्र सिंह के घर पर डोरे ?

भाजपा में मानवेंद्र सिंह की हो सकती है वापसी : लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार नेताओं का दल बदल करने का सिलसिला जारी है. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मानवेंद्र सिंह से लंबी मुलाकात की थी. इसके बाद से ही मानवेंद्र सिंह के बीजेपी में घर वापसी करने की चर्चाएं तेज है और कयास लगाए जा रहे हैं कि मानवेंद्र सिंह होली के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद हर चुनाव हारे : बता दें मानवेंद्र सिंह जसोल पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं और बीजेपी से सांसद और विधायक रह चुके हैं, लेकिन 2018 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. जिसके बाद 2018 में उन्होंने झालरापाटन से वसुंधरा राजे के सामने चुनाव लड़ा था. मानवेंद्र सिंह ने 2019 में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए थे. इसके बाद 2023 में सिवाना सीट से चुनाव लड़े और यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.