ETV Bharat / state

9 जुलाई से बंद रहेगा मां मनसा देवी रोपवे, जानिए कारण - Mansa Devi Ropeway closed - MANSA DEVI ROPEWAY CLOSED

Mansa Devi temple, Mansa Devi Ropeway मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. इन मंदिरों की रोपवे का संचालन कुछ दिनों से लिए बंद रहेगा.

Etv Bharat
9 जुलाई से दिन बंद रहेगा मां मनसा देवी रोपवे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 9:20 PM IST

हरिद्वार: अगर आप धर्मनगरी हरिद्वार आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. धर्मनगरी हरिद्वार में मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिर के लिए उड़न खटोले (रोप-वे) का संचालन आगामी कुछ दिनों तक बंद रहेगा. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत का कार्य किया जाना है. कार्य पूरा होने के बाद रोप-वे चालू कर दिया जाएगा. इस बीच श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही मंदिर जाना होगा.

Mansa Devi Ropeway closed
मनसा देवी रोपवे (Mansa Devi Ropeway closed)

जानकारी के मुताबिक, मां मनसा देवी मंदिर का रोप-वे आज 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक बंद रहेगा. वहीं, मां चंडी देवी मंदिर का रोप-वे 15 से लेकर 18 जुलाई तक बंद रहेगा. इस दौरान श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही दोनों मंदिर जाना होगा. बता दें हर साल मरम्मत के लिए दोनों रोप-वे को बंद किया जाता है. दोनों शक्तिपीठों में रोप-वे का संचालन उषा ब्रेको लिमिटेड करती है. कंपनी के प्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया स्नान पर्वों के बाद रोप-वे की पूरी तरह मरम्मत की जा रही है. यह शटडाउन साल में दो बार होता है. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत की जाती है.

बता दें मनसा देवी मंदिर हरिद्वार का प्रसिद्ध मंदिर है. मनसा देवी मंदिर में रोपेवे से करीब 2 हजार से ज्यादा श्रद्धालु आवाजाही करते हैं. दिव्यांगों को बुजुर्गों को रोपवे से काफी लाभ होता है. वे इस रोपवे के सहारे आसानी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं.

पढ़ें- चारधाम के बाद अब हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मोबाइल पर लगेगा बैन, ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने की घोषणा - Mobile ban in Mansa Devi temple

हरिद्वार: अगर आप धर्मनगरी हरिद्वार आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. धर्मनगरी हरिद्वार में मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिर के लिए उड़न खटोले (रोप-वे) का संचालन आगामी कुछ दिनों तक बंद रहेगा. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत का कार्य किया जाना है. कार्य पूरा होने के बाद रोप-वे चालू कर दिया जाएगा. इस बीच श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही मंदिर जाना होगा.

Mansa Devi Ropeway closed
मनसा देवी रोपवे (Mansa Devi Ropeway closed)

जानकारी के मुताबिक, मां मनसा देवी मंदिर का रोप-वे आज 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक बंद रहेगा. वहीं, मां चंडी देवी मंदिर का रोप-वे 15 से लेकर 18 जुलाई तक बंद रहेगा. इस दौरान श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही दोनों मंदिर जाना होगा. बता दें हर साल मरम्मत के लिए दोनों रोप-वे को बंद किया जाता है. दोनों शक्तिपीठों में रोप-वे का संचालन उषा ब्रेको लिमिटेड करती है. कंपनी के प्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया स्नान पर्वों के बाद रोप-वे की पूरी तरह मरम्मत की जा रही है. यह शटडाउन साल में दो बार होता है. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत की जाती है.

बता दें मनसा देवी मंदिर हरिद्वार का प्रसिद्ध मंदिर है. मनसा देवी मंदिर में रोपेवे से करीब 2 हजार से ज्यादा श्रद्धालु आवाजाही करते हैं. दिव्यांगों को बुजुर्गों को रोपवे से काफी लाभ होता है. वे इस रोपवे के सहारे आसानी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं.

पढ़ें- चारधाम के बाद अब हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मोबाइल पर लगेगा बैन, ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने की घोषणा - Mobile ban in Mansa Devi temple

Last Updated : Jul 8, 2024, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.