नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री को पहला पत्र लिखकर उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से दिल्ली की समस्या दूर करने की गुजारिश की.
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित मनोज तिवारी ने पत्र में लिखा कि अब आप दिल्ली की चरमराई व्यवस्था पर अवश्य ध्यान देंगी. पहले साढ़े नौ साल में अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ ब्लेम गेम कर दिल्ली को बहुत नुकसान किया है. अब आपने दिल्ली की जनता की सेवा के लिए संविधान की शपथ ली, ऐसे उम्मीद रखता हूं कि आप वैसा ही काम करेंगी.
#WATCH | On AAP leader Atishi sworn in as Delhi CM, BJP MP Manoj Tiwari says, " i extend good wishes to atishi for becoming the third woman cm of delhi...i have written to her over concerns regarding delhi. we will extend full support to her in the coming 3-4 months." pic.twitter.com/NdjF2jBXKy
— ANI (@ANI) September 21, 2024
सांसद मनोज तिवारी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री आतिशी को तत्काल दो मामलों की जांच के आदेश देने की गुजारिश की. पहला मामला शराब नीति वापस क्यों ली गई. इसमें कितने राजस्व का नुकसान हुआ? दूसरा मामला दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सेमी परमानेंट स्ट्रक्चर यानी लोहे की कड़ी कुंडी वाले छत के कमरे जो 5 लाख में बनते हैं वह 25 लाख में कैसे बने? इन दो मामलों पर बीजेपी सांसद ने मुख्यमंत्री को तुरंत जांच करने की सलाह दी है.
BJP MP Manoj Tiwari writes to Delhi CM Atishi over Delhi excise policy and repair of roads in the city. pic.twitter.com/BJXEyLihWs
— ANI (@ANI) September 21, 2024
मनोज तिवारी ने कहा कि एमसीडी के तहत आने वाली गलियां और लोक निर्माण विभाग की सड़कें ठीक कराएं. क्योंकि अधिकतम सड़कें टूटी हुई है. बीजेपी सांसद ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि बिजली और पानी के बढ़े हुए बिल कम करें. जनता की जो जेब काटी गई है उसे वापस कराएं.
अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली को तीसरी महिला मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीद है. वह तत्काल परेशानियों को दूर करेंगे. अगर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए आपको काम करने से रोका तो आप हम सांसदों को भी बताएं, हम दिल्ली के विकास के लिए आपके साथ हैं.
ये भी पढ़ें: