ETV Bharat / state

लवली, चौहान और राध‍िका खेड़ा के इस्‍तीफे पर बोले मनोज त‍िवारी- राहुल गांधी की कांग्रेस बनी कम्‍युन‍िस्‍ट - Manoj Tiwari attack on Congress

अरव‍िंदर स‍िंह लवली के प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने के बाद से द‍िल्‍ली की राजनीत‍ि गरमाई हुई है. बीजेपी सांसद मनोज त‍िवारी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वर्तमान कांग्रेस अब कम्‍युन‍िस्‍ट हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 8:39 PM IST

नई द‍िल्ली: द‍िल्‍ली उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी दंगल में उतरे बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष और सीट‍िंग सांसद मनोज त‍िवारी ने कांग्रेस पर हमला बोला. त‍िवारी ने प्रदेश से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर के नेताओं के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर राहुल गांधी पर न‍िशाना साधा. द‍िल्‍ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी सरकार पर भी प्रदूषण, जलजमाव और पानी की समस्‍या आद‍ि को लेकर जमकर न‍िशाना साधा है.

कांग्रेस पार्टी में उठी बगावत के चलते रव‍िवार को राष्‍ट्रीय मीड‍िया को-आर्ड‍िनेटर और प्रवक्‍ता राध‍िका खेड़ा के इस्‍तीफा देने पर मनोज त‍िवारी ने कहा क‍ि कांग्रेस अब वो कांग्रेस नहीं रही. राहुल गांधी की वर्तमान कांग्रेस अब कम्‍युन‍िस्‍ट हो गई हैं. वामपंथी हो गई. शायद इसल‍िए कांग्रेस की व‍िचारधारा रखने वाले लोग ही अब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.

अरव‍िंदर स‍िंह लवली के प‍िछले सप्‍ताह रव‍िवार को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने के बाद से द‍िल्‍ली की राजनीत‍ि गरमाई हुई है. इस बगावत के बीच प्रदेश कांग्रेस का अंतर‍िम अध्‍यक्ष देवेंद्र यादव को बनाया है, ज‍िन्‍होंने रव‍िवार को पदभार ग्रहण कर ल‍िया. उन्होंने आज कन्‍हैया कुमार के नामांकन में सोमवार को भारी संख्‍या में कार्यकर्ताओं के शाम‍िल होने की अपील की है. साथ ही देवेंद्र यादव ने कांग्रेस के नेताओं से मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने की भी अपील की. इस पर मनोज त‍िवारी ने कहा क‍ि एक अध्‍यक्ष होने के नाते उनको अपनी ज‍िम्‍मेदारी न‍िभानी होगी.

द‍िल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के स्‍तर पर पूछे सवाल पर त‍िवारी ने केजरीवाल सरकार पर न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि आम आदमी पार्टी सरकार ने पॉल्‍युशन रोकने की द‍िशा में कोई कदम नहीं उठाया है. आप सत्‍ता में आने के बाद से पॉल्‍युशन फैलाने में लगी है.

उन्होंने कहा कि द‍िल्‍ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ‍िर से पीएम बनाएगी. द‍िल्‍ली में बीजेपी के सरकार आने के बाद तीन साल के भीतर प्रदूषण की समस्‍या से लेकर वाटरलॉग‍िंग, पानी की समस्‍या को जड़ से खत्‍म करेंगे. द‍िल्‍ली को बेस्‍ट राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: देवेंद्र यादव ने संभाली दिल्ली कांग्रेस की जिम्मेदारी, कहा- कठ‍िन दौर है, एकजुट होने की जरूरत

नई द‍िल्ली: द‍िल्‍ली उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी दंगल में उतरे बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष और सीट‍िंग सांसद मनोज त‍िवारी ने कांग्रेस पर हमला बोला. त‍िवारी ने प्रदेश से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर के नेताओं के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर राहुल गांधी पर न‍िशाना साधा. द‍िल्‍ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी सरकार पर भी प्रदूषण, जलजमाव और पानी की समस्‍या आद‍ि को लेकर जमकर न‍िशाना साधा है.

कांग्रेस पार्टी में उठी बगावत के चलते रव‍िवार को राष्‍ट्रीय मीड‍िया को-आर्ड‍िनेटर और प्रवक्‍ता राध‍िका खेड़ा के इस्‍तीफा देने पर मनोज त‍िवारी ने कहा क‍ि कांग्रेस अब वो कांग्रेस नहीं रही. राहुल गांधी की वर्तमान कांग्रेस अब कम्‍युन‍िस्‍ट हो गई हैं. वामपंथी हो गई. शायद इसल‍िए कांग्रेस की व‍िचारधारा रखने वाले लोग ही अब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.

अरव‍िंदर स‍िंह लवली के प‍िछले सप्‍ताह रव‍िवार को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने के बाद से द‍िल्‍ली की राजनीत‍ि गरमाई हुई है. इस बगावत के बीच प्रदेश कांग्रेस का अंतर‍िम अध्‍यक्ष देवेंद्र यादव को बनाया है, ज‍िन्‍होंने रव‍िवार को पदभार ग्रहण कर ल‍िया. उन्होंने आज कन्‍हैया कुमार के नामांकन में सोमवार को भारी संख्‍या में कार्यकर्ताओं के शाम‍िल होने की अपील की है. साथ ही देवेंद्र यादव ने कांग्रेस के नेताओं से मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने की भी अपील की. इस पर मनोज त‍िवारी ने कहा क‍ि एक अध्‍यक्ष होने के नाते उनको अपनी ज‍िम्‍मेदारी न‍िभानी होगी.

द‍िल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के स्‍तर पर पूछे सवाल पर त‍िवारी ने केजरीवाल सरकार पर न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि आम आदमी पार्टी सरकार ने पॉल्‍युशन रोकने की द‍िशा में कोई कदम नहीं उठाया है. आप सत्‍ता में आने के बाद से पॉल्‍युशन फैलाने में लगी है.

उन्होंने कहा कि द‍िल्‍ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ‍िर से पीएम बनाएगी. द‍िल्‍ली में बीजेपी के सरकार आने के बाद तीन साल के भीतर प्रदूषण की समस्‍या से लेकर वाटरलॉग‍िंग, पानी की समस्‍या को जड़ से खत्‍म करेंगे. द‍िल्‍ली को बेस्‍ट राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: देवेंद्र यादव ने संभाली दिल्ली कांग्रेस की जिम्मेदारी, कहा- कठ‍िन दौर है, एकजुट होने की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.