चंडीगढ़: हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने बूथ नंबर 174 पर अपना वोट डाला. उन्होंने मतदान के बाद कहा कि भाजपा राज्य में एक बार फिर क्लीन स्वीप करेगी. वहीं, मनोहर लाल ने जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने अपने वोट का इस्तेमाल कर लिया है. लोकतंत्र के इस पर्व पर मनोहर लाल ने जनता से वोट डालने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार से वे कोई चुनौती नहीं मानते हैं.
10सीटों पर मतदान जारी: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में आज 8 राज्यों की 58 संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में, हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों अंबाला, हिसार, करनाल, कुरूक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत, रोहतक, गुरुग्राम, भिवानी-महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद पर मतदान हो चल रहा है. बीजेपी से करनाल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कांग्रेस ने हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को चुनावी रण में उतारा है.
करनाल में कुल मतदाता: करनाल लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2097752 हैं. इनमें 1104302 पुरुष हैं, जबकि 993413 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 37 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं. करनाल लोकसभा क्षेत्र में 2023 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 1147 मतदान केंद्र करनाल जिले में बनाए गए हैं. जबकि 876 मतदान केंद्र पानीपत जिले में बनाए गए हैं.