करनाल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दूसरी बार करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मनोहर लाल ने ईडी वाला बयान देने पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब चोर की दाढ़ी में तिनका होता है, तो उनके मन में पाप होता है. चोर होता है, उसे डर पहले ही सताने लगता है. वहीं, जात पूछे जाने वाले बयान पर भी राहुल गांधी पर मनोहर लाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कहते हैं कि जाति पूछना किसी का अधिकार नहीं है. दूसरी तरफ कहते हैं कि जाति अनुसार गणना करवाएंगे. ऐसे में अब पहले वाली बात ठीक है या यह बात ठीक है.
#WATCH करनाल, हरियाणा: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, " कहा जाता है कि 'चोर की दाढ़ी में तिनका'। डरता वो ही है जिसके मन में कोई न कोई पाप होता है... जनता और बाकि सब तो बस अनुमान लगाते हैं लेकिन उनके(राहुल… pic.twitter.com/d2drDXDMNX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2024
भर्ती रोको गैंग पर बोले मनोहर लाल: भर्ती रोको गैंग पर मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि अगर आप लोग पिछले 20 साल का इतिहास उठा कर देखेंगे तो कांग्रेस पार्टी के 10 साल के राज में जितनी भी भर्तियां हुई, उसमें 11 भर्तियां कोर्ट ने रद्द की है. कोई भी भर्ती कांग्रेस ने खुद रद्द नही करवाई है. उनकी सारी गलतियां उजागर हुई है. तो कोर्ट ने संज्ञान लिया है. हमारे समय में जितनी भी भर्तियां हुई हैं. एक-एक करके कोर्ट ने छानबीन की और उसके बाद क्लीयरेंस मिली है. अभी भी भर्तियों का कर्म जारी है. अभी तक डेढ़ लाख भर्तियां की जा चुकी हैं. हमने नौकरियों की भर्ती में किसी प्रकार का भी भेदभाव नहीं किया है. बिल्कुल पारदर्शिता से युवाओं को नौकरियां मिली हैं.
खिलाड़ियों को मनोहर लाल ने दी बधाई: वहीं, ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से मेडल जितने पर मनोहर लाल ने कहा कि खिलाड़ियों और उनके कोच समेत परिजनों का भी खिलाड़ियों की इस सफलता में काफी योगदान रहता है. मनोहर लाल ने उन सभी लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अन्य खिलाड़ियों से उम्मीद करता हूं कि वे भी मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करे.