ETV Bharat / state

मनोहर लाल का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- 'कांग्रेस हुड्डा गैंग बन गई है, मुश्किल से गैंग के हाथों हरियाणा को बाहर निकाला' - Manohar Lal on Bhupinder Hooda

Manohar Lal on Bhupinder Hooda: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को हुड्डा गैंग करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब हुड्डा गैंग बन गई है और इस गैंग से सावधान रहने की जरुरत है.

Manohar Lal on Bhupinder Hooda
Manohar Lal on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 12:53 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में नेताओं की बयान बाजियां तेज हो गई है. रोहतक पहुंचे पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 साल से बीजेपी के शासन और 10 साल के कांग्रेस के शासन की तुलना की जाए. अब तो यह कांग्रेस नहीं रही, हुड्डा गैंग बन गई है. इस हुड्डा गैंग से सावधान हो जाना चाहिए. खासकर रोहतक वासियों को. उन्होंने कहा कि हरियाणा को इस गैंग के हाथों से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हार की ओर बढ़ रही है.

'घबरा गई कांग्रेस': मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है. इसलिए वह आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना चाहती थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में बेहतर है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में भय और डर का माहौल था. इसके अलावा, उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरक्षण और सिख समाज के बारे में अमेरिका में दिए गए बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह कोशिश करनी होगी कि समाज का भाईचारा न बिगड़े.

'कांग्रेस का भर्ती रोको गैंग': वहीं, मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने पिछले 10 साल के कार्यकाल में एक लाख 46 हजार नौकरियां दी हैं. लेकिन कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने 25 हजार नौकरियों पर रोक लगवा दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हर प्रकार की अड़चन डालने में आगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम के जरिए हर काम में पारदर्शिता लाई हैं. व्यापार और उद्योग को भी राहत दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो भी वादा किया, उसे पूरा किया है. जबकि कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया, उससे पीछे हट रही है. उन्होंने हरियाणा की तुलना हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पंजाब से की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हालत तो बदहाल हो गई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ता की कुमारी सैलजा पर अभद्र टिप्पणी पर बोले हुड्डा-'सैलजा हमारी सम्मानित नेता, ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले की पार्टी में नहीं कोई जगह' - Indecent comment on Kumari Selja

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के इस्तीफे पर हरियाणा सियासत में पारा हाई, नायब सैनी बोले- 'पहले ही दे देना चाहिए था इस्तीफा', जानें क्या बोले रणजीत चौटाला - reaction on Kejriwal resignation

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में नेताओं की बयान बाजियां तेज हो गई है. रोहतक पहुंचे पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 साल से बीजेपी के शासन और 10 साल के कांग्रेस के शासन की तुलना की जाए. अब तो यह कांग्रेस नहीं रही, हुड्डा गैंग बन गई है. इस हुड्डा गैंग से सावधान हो जाना चाहिए. खासकर रोहतक वासियों को. उन्होंने कहा कि हरियाणा को इस गैंग के हाथों से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हार की ओर बढ़ रही है.

'घबरा गई कांग्रेस': मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है. इसलिए वह आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना चाहती थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में बेहतर है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में भय और डर का माहौल था. इसके अलावा, उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरक्षण और सिख समाज के बारे में अमेरिका में दिए गए बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह कोशिश करनी होगी कि समाज का भाईचारा न बिगड़े.

'कांग्रेस का भर्ती रोको गैंग': वहीं, मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने पिछले 10 साल के कार्यकाल में एक लाख 46 हजार नौकरियां दी हैं. लेकिन कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने 25 हजार नौकरियों पर रोक लगवा दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हर प्रकार की अड़चन डालने में आगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम के जरिए हर काम में पारदर्शिता लाई हैं. व्यापार और उद्योग को भी राहत दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो भी वादा किया, उसे पूरा किया है. जबकि कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया, उससे पीछे हट रही है. उन्होंने हरियाणा की तुलना हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पंजाब से की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हालत तो बदहाल हो गई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ता की कुमारी सैलजा पर अभद्र टिप्पणी पर बोले हुड्डा-'सैलजा हमारी सम्मानित नेता, ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले की पार्टी में नहीं कोई जगह' - Indecent comment on Kumari Selja

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के इस्तीफे पर हरियाणा सियासत में पारा हाई, नायब सैनी बोले- 'पहले ही दे देना चाहिए था इस्तीफा', जानें क्या बोले रणजीत चौटाला - reaction on Kejriwal resignation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.